
BAWS Hindi | डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर लेखन एवं भाषण
February 7, 2025 at 02:28 PM
भीमराव अंबेडकर को "बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर" बनाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली, त्याग और संघर्ष की मिशाल पूज्य माता रमाई के जन्मदिवस पर उनको नमन।
"पाकिस्तान अथवा भारत का विभाजन" ग्रन्थ बाबासाहेब ने पूज्य रमाई को अर्पित किया था।
बाबासाहेब ने लिखा है कि,
"रामू की स्मृति में अंकित
यह उनके हृदय की अच्छाई, उनके मन के बड़प्पन और उनके चरित्र की पवित्रता के प्रति मेरी सराहना के प्रतीक के रूप में और साथ ही मेरे साथ कष्ट सहने की धैर्य और तत्परता के प्रतीक के रूप में है, जो उन्होंने अभाव और चिंताओं के उन मित्रहीन दिनों में दिखाई थी, जो हमारे हिस्से में आए थे।"