
रंगोली (Rangoli) 🌈
February 19, 2025 at 12:10 PM
यदि आप श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र को पढ़ते अथवा सुनते हैं तो इससे जुड़ी हुई बड़ी ही महत्त्वपूर्ण बात जानने के लिए इस वीडियो को पूरा अवश्य देखिए।
बहुत सारे भक्त श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र को, नियमित रूप से अथवा भगवान् महादेव के पूजन के समय पढ़ते है और यूट्यूब आदि पर सुनते भी हैं।
इस स्तोत्र के अनगिनत विडियोज भी बने हुए हैं।
इस वीडियो में जानिए कि जिस प्रचलित रूप में, इस स्तोत्र का पाठ अथवा श्रवण किया जाता है, क्या वह वही द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र है, जिसका वर्णन श्री शिव महापुराण में हुआ है अथवा प्रचलन में इसका पाठ भेद हो गया है?
इस वीडियो में उत्तर जानिए।
https://youtu.be/6dx_nNOxf-s