
RAS REET ALL RAJASTHAN EXAMS
February 23, 2025 at 01:45 PM
महत्वपूर्ण
चंगेज खान अपने आप को ईशवर का अभिशाप कहता था मंगोलिया के मरुस्थल में तिमुचीन जो बाद में चंगेज खान के नाम से जाना गया व्यक्ति पैदा हुआ यह अपने आप को खुदा का कहर कहा करता था चंगेज खान की जीवनी जुबानी के द्वारा लिखी गई है और ये लोग खाकान की उपाधि धारण करते थे चंगेज खां की क्रुरता का अंदाजा इस बात से लगाया लगाया जा सकता है कि इन्होंने अपने समय मे लगभग 4 करोड़ लोगों का कत्ल किया था एक रिपोर्ट के अनुसार आज भी लगभग दुनिया की 30% आबादी चंगेज खान की वंशज है ये जिस क्षेत्र को जीतते थे वहां के समस्त पुरुषों का कत्ल कर दिया जाता था और महिलाओं को अपनी दास बना लिया करते थे खान लगे होने के कारण कुछ लोग इनको मुस्लिम मानते हैं लेकिन यह इस धर्म का अनुयाई नहीं था इसके सरदार खान की उपाधि धारण करते थे और यही उपाधि भारत में मुगल वंश के संस्थापक बाबर के द्वारा भी 1526 में धारण की गई थी
इल्तुतमिश के समय 1221 में चंगेज खान सिंधु नदी के तट पर आया था यह ख्वारिजम के जलालुदीन मंगबरनी का पीछा करता हुआ सिंधु नदी तक आ गया था लेकिन इल्तुतमिश ने कूटनीति से काम लेते हुए इसे शरण प्रदान नहीं की जिसके कारण दिल्ली सल्तनत चंगेज खान के आक्रमण से बच गई थी
👉Contact paid promotion @Helpersoyalhelper
Share support our group link👉 https://t.me/rasreetgs