सुलेखसंवाद
सुलेखसंवाद
February 15, 2025 at 06:07 PM
अक्सर मेरे पास नए नए रिज्यूम जॅाब की तलाश में आते हैं। पहले निजी क्षेत्र में प्रोजेक्ट हेड के तौर पर मेरे पास यह मौका रहता था कि भाषा से जुड़े लोगों को अनुवाद संबंधित कार्य दे सकूँ पर पिछले दिनों एआई के विकसित होने और निजी क्षेत्र से सरकारी क्षेत्र में आ जाने के कारण मेरे पास ऐसे अवसर अब कम आते हैं जहाँ मैं नियुक्ति कर सकूँ। लगातार नए अवसर की तलाश में आ रहे युवाओं को मेरी यही सलाह है कि कुछ स्किल डेवलप करें। मसलन टाइपिंग उनमें से एक है यदि हिंदी अंग्रेजी और अन्य किसी भारतीय या विदेशी भाषा की टाइपिंग आपने सीख ली तो निजी क्षेत्र के साथ सरकारी क्षेत्र में भी अच्छे अवसर हैं। अनुवाद और लेखन से संबंधित क्षेत्र में अवसरों की भरमार है उचित योग्यता और भाषाई समझ के साथ आप कम प्रचलित क्षेत्रों में अच्छा काम कर सकते हैं। #रोजगार
Image from सुलेखसंवाद: अक्सर मेरे पास नए नए रिज्यूम जॅाब की तलाश में आते हैं। पहले निजी क्षेत...
❤️ 👍 6

Comments