District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
February 17, 2025 at 10:58 AM
जिला बाल सरंक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति की त्रैमासिक बैठक आयोजित सीकर 17 फरवरी। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल सरंक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने जिला बाल सरंक्षण इकाई की गत त्रैमासिक बैठक में दिये गये दिशा—निर्देशों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला औषधी नियंत्रक को निर्देशित किया कि जिले में स्कूलों एवं कोचिंग सेन्टरों के नजदीक संचालित शराब की दुकानों को अन्यत्र स्थानान्तरित करें साथ ही सभी मेडिकल स्टॉर पर सीसी.टी.वी. कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समस्त विद्यालयों में चाईल्ड राइट क्लब एवं प्रहरी क्लब के साथ ही बैठक आयोजित की जा रही है एवं शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ड्रॉप आडट हुये बच्चों की सूची बाल सरंक्षण इकाई को उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में श्रम आयुक्त ने बताया कि जिले में बालश्रम रोकने के लिए सप्ताह में एक दिवस का अभियान चलाया जाकर बालश्रम को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। बालश्रम निषेध के नोटिस बोर्ड फैक्ट्रियों के बाहर लिखवाये जा रहे है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी राजकीय अस्पतालों में केडल पॉइन्ट स्थापित करें। इस दौरान बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल सरंक्षण इकाई डॉ. गार्गी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक महरिया, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक, माध्यमिक) शिशराम कुलहरी, सरंक्षण अधिकारी बाल अधिकारिता विभाग अनीता, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड़, सदस्य बिहारीलाल बालान, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सोनम वर्मा, वरिष्ठ सहायक बाल अधिकारिता विभाग अजय कुमार ढाका, परामर्शदाता बाल अधिकारिता विभाग फूलचन्द गुर्जर,समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन राहुल दानोदिया, बाल अधिकारिता विभाग सीकर सहित संबंधित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। ..............

Comments