
District Collector & Magistrate Sikar
908 subscribers
About District Collector & Magistrate Sikar
Official Handle of District Collector and District Magistrate, Sikar (Rajasthan)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

विशेष सामग्री सीकर में जल स्वावलम्बन अभियान परवान पर प्राचीन जलाशयों की साफ-सफाई से निखर रहा है रंग-रूप रंग ला रही आम जन की उत्साही सहभागिता सीकर, 13 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर इन दिनों संचालित जल स्वावलम्बन अभियान सीकर शहर के जलाशयों की सूरत संवारने का जन अभियान बना हुआ है। इस अभियान के अन्तर्गत शहर सहित जिले भर में विभिन्न स्थानों पर परम्परागत जलाशयों, पानी के स्रोतों की साफ-सफाई कर इन्हें बेहतर बनाने और आबाद करने का कार्य जोरों पर चल रहा है। इस प्रकार के आयोजन से अभियान आमजन के लिए वरदान साबित होगा। जिले की परम्परागत बावडियों, कुओं तलाबों व सरोवरों को नई पहचान मिलेगी। इन्हीं प्राचीन जलाशयों में से एक है शहर के मारू पार्क स्थित बड़ा तालाब में पेड़ों से गिरने वाले पत्तों और गंदगी के कारण इस बड़ा तालाब का पानी इतना अधिक खराब हो गया था कि इसका रंग तक बदला-बदला दिखाई देने लगा था। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में इसे साफ करने का बीड़ा उठाया गया और देखते ही देखते मानव श्रम का चमत्कार सामने आया और कुण्ड एकदम साफ होकर स्वच्छ पानी दर्शाने लगा। सीकर शहर में इसी तरह विभिन्न जलाशयों के स्वरूप को निखारने का काम अभियान के अन्तर्गत किया जा रहा है और इसका अच्छा असर देखने में आ रहा है। आम जन भी अपने शहर के जलाशयों की रंगत निखारने वाले इस अभियान में उत्साह से सहभागिता अदा कर रहे हैं। जिले भर में अभियान के तौर पर परम्परागत जलाशयों को चिन्हित कर उनके रख- रखाव के साथ ही साफ सफाई की जा रही है। ---000---

17 जून को नेतड़वास में शिविर सीकर,13 जून। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने बताया कि 17 जून को प्रात: 10.30 बजे अटल सेवा केंद्र, नेतड़वास में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं और अपनी समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवा सकते हैं। ..............

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान : अभियान के तहत शनिवार को यह गतिविधियां होगी आयोजित सीकर 13 जून। जिले में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत 14 जून 2025 शनिवार को जिले में जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा CSR कार्यशाला आयोजित करना, जल उपयोग अंकेक्षण, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत कार्यों का लोकार्पण एवं स्वीकृति, औद्योगिक संस्थान निर्जी एवं सरकारी कार्यालय का ग्रीन आफिस इनिशियोटीव, एनर्जी आडिट एवं ग्रीन बजट के बारे में जानकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मीडिया राउण्ड टेबल जल संग्रहण एवं संरक्षण के करवाये जा रहे कार्यों के महत्व से मीडिया को अवगत कराना तथा जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर अन्य जिला विशेष कार्यकम आयोजित किये जायेंगे। ...............

त्वचा रोग में वमन कर्म चिकित्सा का सफल आयोजन सीकर, 13 जून। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, सीकर में शुक्रवार को आयुर्वेद की प्राचीन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत त्वचा (त्वक) रोगों के उपचार के लिए वमन कर्म का सफल आयोजन किया गया। यह चिकित्सा सत्र प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार सोरठा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता पाण्डेय एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा काय चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. मोनू गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. रणधीर कौशल, डॉ. राजकुमार बलारा, डॉ. महेश, डॉ. अनीता, नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी एवं नर्सिंग कर्मचारी अश्विन सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा। डॉ. मोनू गुप्ता ने बताया कि वमन कर्म शरीर से दोषों के शुद्धिकरण की एक प्रभावी प्रक्रिया है, जो विशेष रूप से त्वचा रोगों, एलर्जी, एक्जिमा, सोरायसिस आदि में लाभकारी सिद्ध होती है। रोगियों को पूर्व कर्म, प्रधान कर्म एवं पश्चात कर्म की सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उपचार प्रदान किया गया। ---

उमंग-5 बालश्रम मुक्ति अभियान: बालश्रम से आज़ादी की ओर एक और क़दम: सीकर में 14 वर्षीय बालक रेस्क्यू सीकर 12 जून। राजस्थान के सीकर ज़िले में चल रहे 'उमंग-5 बालश्रम मुक्ति अभियान' के तहत गुरूवार को एक और सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें एक 14 वर्षीय बालक को बालश्रम से मुक्त कराया गया। यह बच्चा रोडवेज बस डिपो के सामने स्थित प्रतिभा बेकरी में पिछले कई दिनों से प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक यानी कुल 12 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर था। बर्तन धोने, साफ-सफाई और अन्य मेहनत वाले कार्यों में लगे इस बालक के लिए यह बालपन नहीं, एक बोझ था। संयुक्त कार्रवाई गायत्री सेवा संस्थान, मानव तस्करी विरोधी इकाई, श्रम विभाग, चाइल्डलाइन, उद्योग नगर थाना पुलिस और बाल कल्याण समिति की समन्वित टीम द्वारा की गई। बच्चे की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत रेस्क्यू कर सीकर की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद बच्चे को भदवासी स्थित कस्तूरबा सेवा संस्थान में आश्रय प्रदान किया गया, जहाँ उसे अब भोजन, चिकित्सा, परामर्श और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रमुख रूप से गायत्री सेवा संस्थान से जिला समन्वयक नरेश कुमार सैनी और काउंसलर अभिषेक बगड़िया, मानव तस्करी इकाई से मनोज कुमार, श्रम विभाग से लेबर इंस्पेक्टर जागृति बनिया, चाइल्डलाइन से सुनीता कुमारी, मनीष और उद्योग नगर थाना से ए.एस.आई. रंगलाल मीणा शामिल रहें। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड ने बताया कि “बालश्रम के पीछे सिर्फ आर्थिक मजबूरी नहीं होती, बल्कि समाज की चुप्पी भी उतनी ही जिम्मेदार होती है।”यह कार्रवाई केवल एक बालक की ज़िंदगी बदलने की कहानी नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है उन सभी प्रतिष्ठानों और लोगों के लिए जो आज भी बच्चों को सस्ता श्रम समझते हैं। समाज को यह समझना होगा कि बचपन श्रम का नहीं, सपनों का समय है। अगर आप अपने आसपास किसी बच्चे को श्रमिक रूप में कार्य करते देखें, तो तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। ...........

जल संरक्षण को लेकर ग्रामों में किया रिचार्ज शाफ्ट का निरीक्षण सीकर 13 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर राजपाल यादव के निर्देशन में कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जिलेंके विभिन्न ग्रामों में निर्मित जल संरक्षण संरचनओ एवं रिचार्ज शाफ्ट का अवलोकन वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक दिनेश शर्मा एवं भूजल विभाग के अधिकारी पूनम सिरावता नोडल अधिकारी, रामेश्वर गुर्जर तकनीकी सहायक के साथ विभिन्न स्थानों पर किया गया। ग्राम संतोषपुरा में पक्का तालाब में रिचार्ज सॉफ्ट का अवलोकन कर उपस्थित ग्रामीण जनों के साथ भूजल संरक्षण पर चर्चा आयोजित कि गई। कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान में तहत भामाशाहों, क्राउड फंडिंग, सीएसआर फंड के द्वारा जल संरक्षण संरचना, रिचार्ज सॉफ्ट, बनाने के लिए ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया एवं जल बचाने के तरीकों से अवगत कराया गया। जल संरक्षण चर्चा में पूनम सिरावता नोडल अधिकारी द्वारा कर्म भूमि से मातृभूमि योजना के उद्देश्य के तहत भामाशाह क्राउड फंडिंग एवं सीएसआर फंड में कार्य किए जाने के बारे में जानकारी दी एवं ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण के लिए अपील की गई। वंदे गंगा अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई साथ ही भूजल तकनीकी सहायक रामेश्वर गुर्जर द्वारा ग्राम के भूजल स्तर एवं भूजल गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। करम भूमि से मातृ भूमि अभियान में ग्राम संतोषपुरा, कासली, नागवा, नेत्तड़वास, माजीपुरा, चारणवास, कंवरपुरा, रूपपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भूजल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। .......................

लक्ष्मणगढ़ में सेठों के जोहड़े पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता को मिला बढ़ावा सीकर 13 जून। राज्य सरकार द्वारा वंदे जल संरक्षण जन अभियान के तहत लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका प्रशासन की ओर से उपखंड के प्राचीन व ऐतिहासिक सेठों के जोहड़े में श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान के दौरान लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूख अली, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरेशी, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता ललित पुरोहित, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष ललित पंवार सहित नगरपालिका के कर्मचारी अधिकारी पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा ने कहा जल ही जीवन है और जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी नागरिकों में कर्मचारी से आह्वान किया कि वे जल बचाने और स्वच्छता बनाए रखने के इस जन अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। मीणा ने कहा कि सरकार की ओर से 15 दिवसीय वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का आयोजन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों की ओर से सेठों के जोहड़े की मरम्मत का प्रस्ताव रखा जिसको लेकर जल्दी ही नगरपालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की जाएगी। ———

मीडिया राउंड टेबल कार्यशाला आज सीकर 13 जून। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत मीडिया राउंड टेबल कार्यशाला का आयोजन 14 जून 2025 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र) कलेक्ट्रेट परिसर सीकर में आयोजित की जायेगी। सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जलसंरक्षण एवं जल संचय के क्षेत्र में कार्यरत संबंधित विभागों, संस्थाओं द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करना है। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित कर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना है। ............

राजस्थान—सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,सीकर ................ सीकर जिले में 87369 व्यक्तियों को गिवअप किया राजस्थान में 17.63 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा गिव अप अभियान में सीकर जिले में 320 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किये, जिनसे वसूली की कार्यवाही की जायेगी सीकर 13 जून। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरन्तर वंचित वर्गों के उत्थान के लिये कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाये ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड: परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी हो, एक लाख रूपये से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीवीकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन सूची में शामिल है। जिला रसद अधिकारी सीकर विजेंद्र पाल ने बताया कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ गिव अप अभियान में आज तक राजस्थान में 17.63 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा तथा सीकर जिले में 87369 व्यक्तियों को गिव अप किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर 26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोला गया, जिसमें आज तक राजस्थान में 20.80 लाख व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया, जिसमें सीकर जिले में 214949 व्यक्तियों को जोड़ा गया। गिव अप अभियान में सीकर जिले में 320 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किये गये, जिनसे वसूली की कार्यवाही जायेगी। गिव अप अभियान में अब प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर खाद्य विभाग के प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक औचक निरीक्षण करने के साथ ही खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगांे को नोटिस जारी करेंगे। प्रत्येक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक अब रोजना उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचकर अपात्र व्यक्तियों की उचित मूल्य दुकानदारो के सहयोग से सूची तैयार करेंगे तथा वसूली एवं नोटिस संबंधी कार्यवाही भी करेंगे। खाद्य विभाग शीघ्र ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहन स्वामी का डाटा संकलित कर खाद्य सुरक्षा में चयनित अपात्र लोगों को नोटिस जारी करेंगे और वसूली की कार्यवाही की जायेगी। ........................

रेलवे स्टेशन सीकर पर यात्रियों को पिलाया गया ठंडा जलजीरा सीकर, 12 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन सेवा गतिविधियों के अंतर्गत रेलवे स्टेशन सीकर पर संचालित 41 वर्षीय जल सेवा शिविर में गुरुवार को रेल यात्रियों को ठंडा जलजीरा पिलाया गया। यह सेवा स्वर्गीय नरसी जी फागलवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें श्रीमती तृप्ति देवी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अहिंसा देवी, ज्योति अग्रवाल एवं विराज अग्रवाल का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग रहा। जल सेवा शिविर का अवलोकन वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्घोषक श्री मधुकर लाटा तथा सुमन बाहेती ने किया। उन्होंने शिविर में सेवा दे रहे स्काउट सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी। इस सेवा अभियान में बसंत कुमार लाटा (सीओ स्काउट, सीकर), महेन्द्र कुमार पारीक (सचिव, स्काउट), मनोहर लाल, हरिओम लाटा, देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया, भामाशाह सुभाष पारीक, अश्विनी कुमार सहित कई स्काउट पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।