District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
February 18, 2025 at 01:39 PM
व्यावसायिक शिक्षा आज की जरूरत एडीपीसी लाटा जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला सम्मपन सीकर 18 फरवरी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर एवं जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, सीकर के संयुक्त तत्वावधान में व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के संस्था प्रधानों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन एडीपीसी कार्यालय, सीकर में किया गया, जिसमें जिले के व्यावसायिक शिक्षा संचालित 89 विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा आज की आवश्यकता है, जो युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकती है, व्यावसायिक शिक्षा विद्यालयों में अध्ययनरत बालकों को व्यवसाय एवं रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है तथा सभी संभागी संस्था प्रधानों को व्यावसायिक शिक्षा निर्देशिका का अध्ययन कर उसके अनुसार गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी परमेश्वर लाल भामू ने व्यावसायिक शिक्षा योजना का राजस्थान में प्रारम्भ और इतिहास के बारे जानकारी देते हुए व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सम्पूर्ण गाईडलाईन को पीपीटी के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी राम सिंह शेखावत, राजेश पारीक, मुकेश निठारवाल, इन्द्राज देवी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर एडीपीसी राकेश लाटा ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ..............

Comments