District Collector & Magistrate Sikar
February 18, 2025 at 02:45 PM
जिला स्तरीय खाटू मेला सेवा शिविर एवं स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली एवं मीटिंग आयोजित
हर वर्ष की भांति भारत स्काउट गाइड सदस्य खाटूश्यामजी मेले में शानदार सेवाएं प्रदान करेंगे
सीकर 18 फरवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली एवं खाटूश्यामजी मेला सेवा शिविर का आयोजन खाटूश्यामजी में स्थानीय संघ खाटूश्यामजी के सहयोग से 5 से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी के लिए श्री श्याम इंटरनेशनल स्कूल गिलों की ढाणी रोड़ बाबूलाल गुर्जर प्रधान जिला संघ के अध्यक्ष, जनार्दन शर्मा प्रधान स्थानीय संघ खाटूश्यामजी, सत्य प्रकाश टेलर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन ,विनोद कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना, सुरेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीतगढ़, मनोहर लाल वर्मा पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आतिथ्य मे संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान खाटूश्यामजी मेला सेवा व जिला रैली की रूपरेखा, विभिन्न कमेटीयो का गठन, प्रतियोगिताओं के बारे में, आवास, शौचालय, साहसिक गतिविधियों, भामाशाहों से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने, मेले में स्काउट द्वारा की जाने वाली सेवाओं, ग्रुपों का पंजीकरण सहित अनेक कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। स्थानीय संघ स्तर पर सिंगनेलिगं, प्राथमिक सहायता , पेट्रोल इन काउंसिल, टेंट लगाना व उखाड़ना,ऐस्टीमेशन,पायनिरिंग, मार्च पास्ट, लोक नृत्य, लोकगीत, गेट , पायनियरिग प्रोजेक्ट झांकी ,प्रदर्शनी , स्किलोरामा, सामूहिक देश भक्ति गीत, समाज सेवा, स्वच्छता, आपदा प्रबंधन ,कलर पार्टी ,पर्यावरण प्रदर्शनी, ग्रुप स्तरीय प्रतियोगिता में शिविर कला, ग्रुप, कंपनी रिकॉर्ड ,पोस्टर प्रतियोगिता, साहसिक गतिविधियां, भाषण प्रतियोगिता ,विचित्र वेशभूषा, शारीरिक प्रदर्शन, निबंध प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता, कैंपफायर, अनुशासन एवं समय पाबंदी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सीकर ने आदेश जारी कर जिला सीकर क्षेत्र के सभी संस्था प्रधान राजकीय व निजी उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय को निर्देशित किया है कि स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में अपने अपने विद्यालय से 9 स्काउट एक स्काउट मास्टर को 9 गाइड एक गाइड कैप्टन को अनिवार्य रूप से तैयारी सहित सम्मिलित करवाए तथा सभी स्थानीय संघ 20 फरवरी तक कम से कम 11 स्काउट वह 6 गाइड ग्रुपों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाएं। कार्यक्रम का संचालन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने किया।
इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा सचिव खाटू श्याम जी, अशोक कुमार तिवारी मऊ, निर्मला देवी मंजू यादव, संजय सहगल पूर्व सी ओ स्काउट, ओम प्रकाश चौधरी नवीन तक दिलीप कुमार तिवारी सहित जिला कार्यकारिणी व स्थानीय संघ खाटूश्यामजी के अनेक स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने भाग लिया।
................