
District Collector & Magistrate Sikar
February 19, 2025 at 01:07 PM
अमृता हाट मेले के दूसरे दिन प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही अमृता हाट मेला स्थल के ओपन थियेटर में कार्यशाला का हुआ आयोजन
सीकर 19 फरवरी। उद्योग विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग सीकर के संयुक्त तत्वावधान में अमृता हाट एवं शेखावाटी उद्योग मेले का आयोजन महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन, विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 फरवरी 2025 तक अरबन हाट, सीकर में आयोजित किया जायेगा।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि 19 फरवरी 2025 बुधवार को विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अमृता हाट मेला स्थल के ओपन थियेटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में बेटीयों के हित में अनेकों नवाचार एवं कार्यक्रम लिंगानुपात बढ़ाने के लिए किये गये है।
चिकित्सा विभाग से नन्दलाल पूनिया (पी.सी.पी.एन.डी.टी. सेल) ने कार्यशाला में उदबोधन दिया एवं भ्रूण हत्या के निषेध के लिए जिले में किये जा रहे डिकोय ऑपरेशन की जानकारी दी गयी एवं मुखबिर योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा। कार्यशाला के दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा खुशी बेटी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। उपनिदेशक द्वारा बच्ची को केक खिलाकर बीबीबीपी मय लोगों, कॉफी मग देकर बधाई संदेश
दिया। इसके साथ ही एक गर्भवती महिला की गोद भराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन करवाया गया।
मेले में नवाचार के रूप में मोटे अनाजों एवं देशी खाद्यानो को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थानी, देशी लजीज व्यंजन की स्टॉल भी महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई है। आगंतुकों के मनोरंजन के लिए लोक कलाकारों द्वारा प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जा रही है, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है। मेले में एसएचजी महिलाओ की कुल बिक्री 4.15 लाख तक की रही। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें ज्यूरी सदस्य प्रशासनिक सुधार विभाग सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा, दुर्गा रणवां, डॉ.दीपिका (कर्मा बाई संस्थान) एवं रिटायर्ड व्याख्याता सुशीला ढाका ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान वाली बालिकाओं को चयनित कर विभाग द्वारा मोमेन्टों व प्रशास्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। लोक कलाकरों ने कच्छी घोड़ी नृत्य, तलवारों के माध्यम से नृत्य, शेखावाटी नृत्य एवं कटपुतली कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
.................