District Collector & Magistrate Sikar
February 19, 2025 at 01:07 PM
राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनानतर्गत जागरूकता शिविर 21 फरवरी को
सीकर, 19 फरवरी। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को आद्यौगिक क्षेत्र में बढावा देने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सीकर द्वारा 21 फरवरी 2025 को अरबन हाट, मण्डी के सामने जयपुर रोड़ सीकर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजनानतर्गत जागरूकता शिविर आयोजन का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। शिविर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र तैयार किये जायेंगे तथा योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसका लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सभी उद्यमी, बेरोजगार युवक, दस्तकार एवं बुनकर उठा सकते हैं।
...........