
District Collector & Magistrate Sikar
February 20, 2025 at 01:56 PM
पंचायत समिति स्तर पर एक दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण एवं रोजगार पंजीकरण शिविर 25 फरवरी से
सीकर 20 फरवरी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भावना शर्मा ने बताया कि जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईज़र भर्ती कैंप का आयोजन सभी पंचायत समितियों पर 25 फरवरी से एक दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण एवं रोजगार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में जीडीएक्स ग्रुप- ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के अधिनियम एक्ट 2005 के तहत 130 सुरक्षा जवान एवं 20 सुरक्षा सुपरवाईज़र भर्ती किये जायेंगे।
भर्ती अधिकारी राम कृष्ण सिह ने बताया कि 25 फरवरी को पंचायत समिति अजीतगढ़ तथा 27 फरवरी को पंचायत समिति दांतारामगढ़, 28 फरवरी को पंचायत समिति फतेहपुर शेखावाटी, 3 मार्च को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, 4 मार्च को पंचायत समिति पाटन, 5 मार्च को पंचायत समिति पलसाना, 6 मार्च को पंचायत समिति पिपराली, 7 मार्च को पंचायत समिति धोद में प्रात: 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इच्छुक शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिनकी योग्यता 10वी पास, उम्र 19 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी0, वजन 52 से 96 किलो एवं सुपरवाईज़र के लिए स्नातक, कम्प्यूटर, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 170 सेमी., वजन 58 से 96 किलो हो वे सभी अपनी 10वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होकर आफलाईन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाईल नम्बर 96679899993 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
चयनित युवाओं को जीडीएक्स ग्रुप के ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस नियर परीचौक मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के साथ राजस्थान के बड़े-बड़े ओद्योगिक क्षेत्रों जैसे बीकानेर सोलर प्लांट जयपुर कोकाकोला, मारुति सुज़की में 15000 से 18000 हजार तक के मासिक सेलरी के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन, जीवन बीमा, फेमिली मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, लोन की सुविधा ,प्रमोशन ड्यूटी दौरान रहने व खाने की सुविधाएं दी जाएगी ।
...........