District Collector & Magistrate Sikar
February 20, 2025 at 01:57 PM
30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग शुरू
चिकित्सा संस्थानों में स्थापित किए जाएंगे एनसीडी क्लिनिक व एनसीडी कोर्नर
एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत हाईपरटेन्शन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए 31 मार्च तक चलेगा सघन एवं विशेष अभियान
सीकर, । गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सघन एवं विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान 31 मार्च तक चलेगा। इसके तहत गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और आमजन को लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत हाईपरटेंशन, डायबिटिज तथा कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए 20 फरवरी से सघन एवं विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 31 मार्च 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एनसीडी कंट्री प्रोफाइल 2014 के अनुसार गैर संचारी रोग के कारण 60 प्रतिशत से अधिक मृत्यु होती है। मृत्यु के शीर्ष चार कारण हृदय संबंधी मौतें, क्रोनिक श्वसन रोग और कैंसर व मधुमेह है। राज्य के सीवीडी से होने वाली अधिकांश मौतों के लिए उच्च रक्तचाप जिम्मेदार है। पिछले कुछ दशकों में गैर संचारी रोग का बोझ बढ़ा है और राज्य भी इस चुनौती का सामना कर रहा है। इसके तहत यह अभियान शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्षित जनसंख्या की शत प्रतिशत गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत चिकित्सा संस्थान एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तक उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह का उपचार प्रोटोकॉल दवाइयां, डिजिटल बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर व अन्य लॉजिस्टिक उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम, फार्मासिसट आदि को प्रशिक्षण दिया गया है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत आशा सहयोगिनियों के जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लाभार्थियों को जुटाने, स्क्रीनिंग, नियमित फोलोअप और रेफरल के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही महिला आरोग्य समिति, जन आरोग्य समिति के माध्यम से जागरूकता व सोशियल मोबिलाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सभी चिकित्सा संस्थानों पर एनसीडी क्लिनिक, एनसीडी कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक एनसीडी क्लिनिक व कोर्नर पर डेडिकेटेड चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और नर्सिंग अधिकारी का नामित कर 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही जिला एनसीडी सैल द्वारा जिले में कार्य कर रही आशा, एएनएम, सीएचओ, नर्सिंग ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर के द्वारा नेशनल एनसीडी पोर्टल पर प्रतिदिन डेटा इंद्राज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत एएनएम, सीएचओ एवं चिकित्सा संस्थान पर प्रतिदिन का लक्ष्य इस प्रकार दिया जाएगा कि 31 मार्च तक शत प्रतिशत स्क्रीनिंग का कार्य हो।