District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
February 20, 2025 at 01:57 PM
निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की अपार आईडी की समीक्षा बैठक आयोजित सीकर 20 फरवरी। सीबीईओ कार्यालय नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सीकर राकेश कुमार लाटा ने निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की अपार आईडी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमे जिन विद्यालयों की स्टूडेंट, टीचर,स्कूल प्रोफाइल,विद्यार्थियो की अपार आईडी कम जनरेट हुई है, उन्हें आगामी तीन दिवसों में अपार आई डी जनरेट करने के कार्य की पूर्णता करने के लिए निर्देशित किया। अपार आईडी विद्यार्थी के शैक्षणिक जीवन में महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, भारत सरकार ने प्रत्येक विद्यार्थी की अपार आईडी जनरेट के लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देशित किया है। सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया की नीमकाथाना में अभी तक 63% विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट हुई है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करनी है, कार्यशाला में स्कूल संचालकों द्वारा अपार आईडी बनाने में आने वाली समस्याओं का ब्लॉक एवं जिला कार्यालय द्वारा समाधान करने के बारे में बताया गया। आर पी शशिकांत शर्मा, रजनीश कुमार को भी विद्यालयों के सहयोग का दायित्व दिया गया है। ..............

Comments