
Shashank Mani BJP शशांक मणि
February 16, 2025 at 07:03 PM
संबिधान सबका प्रयास यात्रा
जोकवा बाजार गांव, फाजिलनगर मंडल
फाजिलनगर मंडल के जोकवा बाजार गांव में 'संविधान सबका प्रयास यात्रा' पहुंची। इस अवसर पर संविधान में वर्णित बंधुत्व की भावना को लोगों से साझा किया और बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर देवरिया लोकसभा को विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान सर्व समाज में अपने उत्कृट योगदान के लिए श्री रामधनी गौड़ जी को 'बाबा साहब आंबेडकर सांसद सम्मान' से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यशस्वी विधायक श्री सुरेंद्र सिंह कुशवाहा जी, श्री राणा प्रताप सिंह जी, श्री राजेश जायसवाल जी, श्री नागेंद्र गुप्ता जी, संचालन कर रहे श्री अखिलेश शुक्ला जी उपस्थित रहें !
🙏
2