Nkosh
Nkosh
January 31, 2025 at 07:15 AM
*मार्च और अप्रैल में पत्ता गोभी की खेती से किसानों को होगा भारी मुनाफा* ➡️ यूपी के फर्रुखाबाद में किसान मार्च और अप्रैल में पत्ता गोभी की खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें मात्र 60 दिनों में लाखों रुपए की कमाई हो रही है। ➡️ इस खेती में प्रति बीघा 2000 रुपए की लागत आती है, और फसल तैयार होने पर फूलों की बिक्री से अच्छा मुनाफा होता है। ➡️ किसान राकेश कुमार ने बताया कि इस खेती से उन्हें कभी नुकसान नहीं हुआ और वे सरकारी नौकरी से ज्यादा कमाई करते हैं। *कृषि से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए हमारे Nkosh https://youtube.com/@nkoshindia?si=dcM2ZKyj4r26i65G चैनल को SUBSCRIBE करें। साथ ही बेल आइकन ऑन दबाये और अपडेट्स प्राप्त करें।🌾 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे +91 92363 99039*

Comments