
Nkosh
February 1, 2025 at 07:32 AM
*कांग्रेस ने 2025 बजट पर किया हमला:* *किसानों की मांगों पर चुप्पी साधी*
➡️ कांग्रेस ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2025 बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कृषि से बजट की शुरुआत तो की, लेकिन किसानों की मुख्य मांगों जैसे एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि ऋण माफी, और फसल बीमा योजना में सुधार पर चुप्पी साधी।
➡️ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि बजट में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण सिफारिशों को नजरअंदाज किया गया।
➡️ वित्त मंत्री ने पीएम धन ध्यान योजना की घोषणा की, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि यह किसानों के असली मुद्दों को हल नहीं करता।
*कृषि से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए हमारे Nkosh https://youtube.com/@nkoshindia?si=dcM2ZKyj4r26i65G चैनल को SUBSCRIBE करें। साथ ही बेल आइकन ऑन दबाये और अपडेट्स प्राप्त करें।🌾 अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे +91 92363 99039*