Nkosh
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 5, 2025 at 07:23 AM
                               
                            
                        
                            *सरकार के लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा, कृषि मंत्री ने कहा- PMFBY के दावा भुगतान में देरी बीमा कंपनी को पड़ेगा भारी* 
👉केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा की तरह है.
👉केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की सेवा भगवान की पूजा जैसी है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को समय पर भुगतान मिल रहा है और भ्रष्टाचार की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 *कृषि से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए हमारे Nkosh https://youtube.com/@nkoshindia?si=dcM2ZKyj4r26i65G  चैनल को SUBSCRIBE करें। साथ ही बेल आइकन ऑन दबाये और अपडेट्स प्राप्त करें।🌾 और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पे संपर्क करे 9236399038*