न्यूज क्लेम
न्यूज क्लेम
February 22, 2025 at 01:00 PM
*=सभी विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न* *=डोक नदी पर निर्माणाधीन पुल को 25 मई तक पूरा कराने का लक्ष्य निर्धारित* *वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 22फरवरी।* जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभागवार सभी योजनाओं/कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की गई। तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के दायित्व व कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किशनगंज जिलांतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों पर बारी-बारी से तकनीकी पदाधिकारी/अभियंता ने अपने विभागीय योजनाओं /कार्यों की जानकारी दी। पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 3वे km में डोक नदी के ऊपर (3 X 32.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का फाउंडेशन का 85% कार्य एवं सब स्ट्रक्चर का 60% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। उक्त योजना को प्रशासी विभाग द्वारा दिनांक 22.05.2025 तक पूर्ण करने का तिथि निर्धारित की गई है। पोठिया प्रखंड अंतर्गत पोठिया लिंक पथ के 5वे km में प्रस्तावित (3 X 18.00M) आकार के उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य में पुल का कार्य पूर्ण हो चुका है। पहुंच पुल का कार्य प्रगति पर है। उक्त योजना को प्रशासी विभाग द्वारा दिनांक 22.05.2025 तक पूर्ण करने का तिथि निर्धारित की गई है। रिनोवेशन कंस्ट्रक्शन का किशनगंज एग्रीकल्चर मार्केटिंग यार्ड फेज 2 योजना के तहत कुल 24 प्रकार की सम्मिलित योजनाओं का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 15.75% कार्य कराया गया है। कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत डुमरिया वार्ड नंबर 28 एवं वार्ड नंबर 30 छठ घाट का निर्माण कार्य के निष्पादन हेतु एकरारनामा हो चुका है। यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कार्य शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत खेल भवन के पीछे सरकारी भूमि पर पार्क के विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री समग्र योजनांतर्गत प्राथमिकता के आधार पर योजना का चयन कर बुडको, किशनगंज द्वारा डीपीआर तैयार कर निविदा प्रकाशन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। नगर पंचायत, ठाकुरगंज में अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट में 1679 लाइटें कार्यरत हैं। शेष 74 अकार्यरत लाइटों की मरम्मतीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ है। यथाशीघ्र कार्य पूर्ण हो जाएगा। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में पूर्व से अधिष्ठापित कुल 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 1348 स्ट्रीट लाइट विगत माह तक अकार्यरत थी जिसमें से 893 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मती करा दी गई है, शेष बचे स्ट्रीट लाइटों को यथाशीघ्र मरम्मती करा दी जाएगी। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नए स्ट्रीट लाइट की अधिष्ठापन कार्य हेतु कुल 4269 स्ट्रीट लाइटों का क्रय सम्बन्धी निविदा प्रकाशन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की गई है। कटारमनी झील का इकरारनामा कर लिया गया है। कार्य स्थल पर पानी लगे रहने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। शीतला झील का तकनीकी निविदा मूल्यांकन समिति की कार्रवाई पूर्ण हो गयी है। समिति द्वारा लिए गए निर्णय के विरुद्ध प्राप्त परिवाद पर अंतिम निर्णय लेने हेतु परिवाद विभाग को समर्पित किया गया है। डुबरा झील योजना का जीर्णोद्धार कार्य निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है। 520 आसन वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय महेशबथना, किशनगंज का निर्माण हेतु सचिव पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि 60,46,70,000 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। नियमानुकूल कार्य कराते हुए यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत किशनगं जिला अंतर्गत पोठिया प्रखंड के झरुवाडांगी में 200 मीटर ट्रैक फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। यथाशीघ्र विभागीय निदेश के अनुसार अंचलाधिकारी पोठिया को स्टेडियम का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। दिघलबैंक पत्थरघटटी एवं कुंजियां में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण का कार्य पूर्ण करा दिया गया है जिला पशुपालन पदाधिकारी किशनगंज को नवनिर्मित भवन का हस्तांतरण हेतु अनुरोध किया गया है। बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी - सह - ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एलएइओ,ग्रामीण कार्य एवं इससे संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments