न्यूज क्लेम
न्यूज क्लेम
February 26, 2025 at 01:47 AM
*सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश- स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में शिथिलता नहीं बरतने का डीएम ने दिया निदेश* *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति स्वाशासी निकाय की हुई बैठक* *मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 25फरवरी।* जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थित में जिला स्वास्थ्य समिति स्वाशासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रथम सन्दर्भन इकाई की क्रियाशीलता, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आरबीएसके, टीकाकरण, टी.बी. अभियान, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत निदेश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम टी.बी. अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे टी.बी. मरीजों की पहचान करें और उनका शीघ्र उपचार शुरू करें। इसके साथ ही टी.बी. के प्रति जन जागरूकता फैलाने और अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आरबीएसके और माइक्रोप्लान की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा गया कि मार्च 2025 तक जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का आकलन किया गया। उक्त बैठक में यह भी सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि इस लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए। .जिलाधिकारी द्वारा जिले में सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किये जाये हेतु तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द बच्चों के टीकाकरण को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाये। उन्होंने जन आरोग्य समिति और आरकेएस फंड्स का उपयोग, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला एवं बाल कल्याण के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक की खरीदारी किया जाए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फंड्स का सही तरीके से उपयोग करके स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ई-रुपी वाउचर के 100% रिडेम्पशन की पहचान की गई। सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वे लाभार्थियों की पहचान करें और सुनिश्चित करें कि वाउचर का पूरी तरह से उपयोग किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, संस्थागत प्रसव सहित अन्य योजनाओं में धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में तेजी लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सरोज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लालजी, प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. सलिल श्रीवास्तव डब्ल्यूएचओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Comments