न्यूज क्लेम
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                March 1, 2025 at 01:42 AM
                               
                            
                        
                            *मोदीकेयर अध्ययन- संकल्प और मन चलेगा मोदीवे के रास्ते* 
 *मोदीकेयर पर  प्रतिदिन तीन लोगों से होगी बात: रिपोर्ताज* 
 *दुर्केश सिंह, एडवाइजर मोदीवे, टीम डॉ.बच्चाराम पांडेय, 28फरवरी* 
गरीबी और समृद्धि में एक दिन अचानक तेज बहस हो गई। मारपीट तक की नौबत आ गई। फिलहाल संकल्प ने किसी तरह दोनों के मध्य बीच-बचाव किया। संकल्प ने मन को समझाते हुए कहा: तुम समृद्धि के रास्ते के सबसे बड़े रोड़ा हो। तुम, मुझे अपने कार्य की समीक्षा प्रतिदिन ईमानदारी नहीं करने दे रहे हो।   इंद्रियों को उकसाते रहते हो।अगर इंद्रियां, मोदीवे का कार्य एक महीने भी ईमानदारी से करने दे तो 2025 में जैसी मेरी सोच है, जैसा मेरा लक्ष्य  है, वैसी सफलता सुनिश्चित है।
 मन ने कहा कि इसके लिए इंद्रियां जिम्मेदार हैं।वह मुझे आलसी बना रही है।वह फल सुनिश्चित हो जाने पर घर से निकलने के लिए कहती है।
 इंद्री ने कहा: मन को संकल्प का साथ नहीं देने लिए मैं बांधा हूं।  मुझसे पार पाने का एक ही विकल्प है: 
मन अपने प्रास्पेक्ट की सूची मुझे दिखाए। प्रतिदिन तीन प्रास्पेक्टस से मोदीकेयर के विषय पर बातचीत करने का विवरण दे।  
एक महीने तक इस कार्य को मन ने कर लिया तो मैं  मन पर डोरे नहीं डालूंगी। वर्ष 2025 में समस्त कार्य संकल्प के अनुसार होगा।मन  और मेरे बीच कभी भी टकरार नहीं होगी। इंद्री ने अंत में कहा कि सोच भी मोदीवे के अनुसार चलेगा। मन को मोदीवे का कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।