Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
February 18, 2025 at 08:19 AM
राजस्थान से बड़ी खबर! जेहादी अतंकवादी कोम के मोहम्मद रिहान मोहम्मद लुकमान मोहम्मद सोहेल मंसूरी मोहम्मद अरमान पठान मोहम्मद साहिल कुरैशी 5 बच्चियों संग 10 जेहादी अतंकवादी कोम के लड़कों ने किया रेप। इस्लाम कबूल करने का बच्चियों पर डाला दबाव, राजस्थान में बड़े कांड का खुलासा। राजस्थान में एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है। नाबालिग बच्चियों को जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण किया जा रहा था। इन मासूम बच्चियों के साथ रेप करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। यहां तक कि उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। इन हरकतों से परेशान बच्चियों का सब्र टूट गया और उन्होंने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद 7 मुस्लिम लड़कों को हिरासत में लिया गया है।
Image from Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत): राजस्थान से बड़ी खबर!  जेहादी अतंकवादी कोम के मोहम्मद रिहान मोहम्मद लु...

Comments