Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
February 19, 2025 at 04:51 AM
इंस्टाग्राम से नाबालिग छात्राओं को फँसाते, फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करते, फिर कहते- मुस्लिम बनो, अपनी सहेलियों से मिलवाओ: अजमेर जैसे सेक्स स्कैंडल से राजस्थान के ब्यावर में बवाल
राजस्थान के ब्यावर शहर में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ स्कूली हिंदू छात्राओं को पहले झांसे में लेकर फँसाया, फिर ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण किया गया। आरोपितों ने लड़कियों को होटल और रेस्टोरेंट में बुलाकर उनकी तस्वीरें और वीडियो बना लिए और बाद में उन्हें धमकाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने रिहान मोहम्मद (20 वर्ष), सोहेल अंसारी (19 वर्ष), लुकमान (20 वर्ष), अरमान पठान (19 वर्ष), साहिल कुरैशी (19 वर्ष) और 2 नाबालिगों को पकड़ा है।
पूरा पढ़ें 👇
https://t.me/PrachinAkhandBharat/16352