Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
February 20, 2025 at 04:40 AM
जिसने तेलंगाना के पूर्व CM चंद्रशेखर राव पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, उसकी कोर्ट में सुनवाई से पहले चाकू घोंपकर हत्या: पुलिस बता रही ‘जमीन का विवाद’ तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक 50 वर्षीय एन. राजलिंग मूर्ति ने और भारत राष्ट्र समिति नाम के राजनीतिक दल के प्रमुख चंद्रशेखर राव, उनके भतीजे, एक मंत्री सहित अन्य लोगों के खिलाफ कालेश्वरम परियोजना के तहत मेदिगड्डा बैराज के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अदालत का रूख किया था। पुलिस का कहना है कि भूमि विवाद में दो अज्ञात व्यक्तियों ने बुधवार (19 फरवरी) को जयशंकर भूपलपल्ली शहर में राजलिंग मूर्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के समय वे मोटरसाइकल से जा रहे थे। पुलिस ने इसमें राजनीतिक एंगल से इनकार किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। बता दें कि इस घटना के अगले ही दिन हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई थी। प्राचीन अखंड भारत से जुड़े 👇 Link-👇 https://t.me/PrachinSanatanSanskirti Link-👇 https://t.me/prachinakhandbharat प्राचीन अखंड भारत ग्रुप👇 https://t.me/prachinakhandbharat_Group WhatsApp👇प्राचीन अखंड भारत https://whatsapp.com/channel/0029Va9ocNkKrWQtEzFEXK3z WhatsApp👇प्राचीन सनातन संस्कृति https://whatsapp.com/channel/0029Va5EwvPJ3jutjymojz3P फैसबुक पेज लिंक👇प्राचीन अखंड भारत https://www.facebook.com/PrachinAkhandBharat यू ट्यूब लिंक👇प्राचीन अखंड भारत https://youtube.com/@prachinakhandbharat
Image from Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत): जिसने तेलंगाना के पूर्व CM चंद्रशेखर राव पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरो...

Comments