
Prachin Akhand Bharat (प्राचीन अखंड भारत)
February 21, 2025 at 04:40 AM
इजरायल में 3 बसों में एक के बाद एक बम धमाका, देश भर में रुकी यातायात सेवा: हमास के चैनल ने ली हमले की जिम्मेदारी, 2 बम डिफ्यूज किए गए
इजरायल के तेल अवीव शहर में गुरुवार (20 फरवरी 2025) शाम को तीन बसों में धमाके हुए, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। धमाके बाट याम इलाके में हुए। हालाँकि, इन धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस हमले को आतंकी साजिश बताया है और दो अन्य बसों में रखे बमों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। इन धमाकों के थोड़ी ही देर में इजरायल ने वेस्ट बैंक में कुछ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।
घटना के बाद परिवहन मंत्री मीरी रेगव ने देशभर में बस, ट्रेन और लाइट रेल सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया, ताकि सभी सार्वजनिक वाहनों की सुरक्षा जाँच हो सके।
पूरा पढ़ें 👇
https://t.me/PrachinAkhandBharat/16408
