Fact News Bihar
Fact News Bihar
February 4, 2025 at 04:16 PM
`निर्वाचन विभाग` *मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बी०एल०ओ०) के पारिश्रमिक / मानदेय की राशि दिनांक 01.04.2025 से प्रति बी०एल०ओ० ₹6,000.00 (छः हजार रूपये) प्रति वर्ष से बढ़ाकर ₹9,000.00 (नौ हजार रूपये) प्रति वर्ष एवं पुनरीक्षण की अवधि में बी०एल०ओ० द्वारा किये जाने वाले घरों के भ्रमण के लिए उन्हें अतिरिक्त ₹ 1,000.00 (एक हजार रूपये) प्रति वर्ष इस प्रकार ₹4,000.00 (चार हजार रूपये) प्रति वर्ष प्रति बी०एल०ओ० की दर से कुल ₹31,15,80,000/- (इकतीस करोड़ पन्द्रह लाख अस्सी हजार रूपये) मात्र अतिरिक्त व्यय करने की स्वीकृति के संबंध में।*

Comments