General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan General Knowledge Samanya Gyan
February 8, 2025 at 04:15 AM
*🔴सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लूसेंट (𝐋𝐮𝐜𝐞𝐧𝐭 Based Question)
प्रश्न 1. सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्तर – विटामिन D का
प्रश्न 2. हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
उत्तर – 76 वर्ष
प्रश्न 3. किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
उत्तर – पराश्रव्य तरंग
प्रश्न 4. HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
उत्तर – AIDS एड्स
प्रश्न 5. रक्त का थक्का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?
उत्तर – विटामिन K
प्रश्न 6. एम्पियर सेकेण्ड मात्रक है?
उत्तर – आवेश की मात्रा
प्रश्न 7. लाफिंग गैस है?
उत्तर – नाइट्रस ऑक्साइड
प्रश्न 8. बाह्य चुम्बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है?
उत्तर – लौह कवर में
प्रश्न 9. परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्यूक्लीयर अभिक्रिया होती है?
उत्तर – न्यूक्लीयर संलयन
प्रश्न 10. ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
उत्तर – मैनोमीटर
---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------*