The Tadka News
The Tadka News
January 31, 2025 at 03:22 AM
*उज्जैन क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 60000 का इनामी सलमान लाला राजस्थान कोटा से गिरफ्तार* **************************** कुख्यात आरोपी पर व्यापारी प्रेम राजावत से फिरौती मांगने का आरोप सलमान लाला के गुर्गे व्यापारी प्रेम राजावत के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था, वायरल उज्जैन पुलिस Sp प्रदीप शर्मा को सूचना मिली उज्जैन खाचरोद नागदा से पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा कुख्यात आरोपी 60000 का इनामी सलमान लाला राजस्थान कोटा में अपना अड्डा जमाया हुआ है, उज्जैन पुलिस sp प्रदीप शर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच को बुलाकर एक विशेष टीम गठित की गई इस टीम के बारे में अन्य किसी पुलिसकर्मियों को कोई सूचना नहीं थी sp ने अपने तरीके से टीम को गठित कर क्राइम ब्रांच को 60000 का इनामी सलमान लाला की गिरफ्तारी को लेकर विशेष निर्देश दिए, पुलिस के निर्देश का पालन करते हुए क्राइम ब्रांच टीम राजस्थान के लिए गोपनीय तरीके से निकल गई, राजस्थान कोटा क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची चारों तरफ से जिस स्थान पर कुख्यात आरोपी 60000 का इनामी सलमान लाला फरारी काट रहा था, उसे घेर लिया और कोटा से कुख्यात आरोपी सलमान लाला को गिरफ्तार करने में उज्जैन क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की, हम आपको बता दें सलमान लाला मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न पुलिस स्टेशन में हिस्ट्री शीटर बदमाश रहे शेरू लाल का चाचा अमजद लाला भी कुख्यात बदमाश था 25000 की इनामी बदमाश शेरू लाल और अमजद लाला को इंदौर पुलिस ने 1997 में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था सलमान लाला पर नागदा खाचरोद इंदौर के अन्नपूर्णा थाने के अलावा राजस्थान के बांसवाड़ा में सहित लगभग 10 अपराध से अधिक पंजीबद है, इनमें हत्या का प्रयास करने के दो मामले शाहिद आर्म्स एक्ट सहित ल फिरौती चोरी के मामले दर्ज हैं सलमान का नाम जून 2019 में तब सुर्खियों में आया था जब एक विवादित प्रॉपर्टी को लेकर शहर के प्रेम राजावत नामक व्यापारी पर सरे आम अपने गुरु को अमीर गुलफाम यूनुस और सद्दाम से प्राण घातक हमला कराया था व्यापारी पर सलमान के गुर्गे ने चाकू के 16 वार किए थे, इस मामले में सलमान द्वारा प्रेम राजावत को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हुआ था इस मामले में 11 माह बाद फरार रहने के बाद सलमान पुलिस के हत्या चलाओ इसके बाद 31 दिसंबर 2022 को नया साल मनाने के लिए सलमान ने एक सरकारी स्कूल में पार्टी दी थी जिसमें एक दर्जन से अधिक बार डांसर को बुलाकर डांस कराया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था और हिंदू संगठनों ने आंदोलन किया था इस मामले में 13 दिन बाद 13 जनवरी 2023 को पुलिस ने कुख्यात बदमाश सलमान पर प्रकरण दर्ज किया था जब से कुख्यात आरोपी इनामी बदमाश सलमान लाला को लेकर नागदा पुलिस तलाश कर रही थी

Comments