
The Tadka News
429 subscribers
About The Tadka News
द तड़का न्यूज़ डॉट कॉम एक समाचार चैनल हैं। जिसमे आपको कई रौचक, मंनोरंजक और तथ्यात्मक समाचार प्राप्त होते रहेंगे।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

🔴 25 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश, शेयर मार्केट के नाम पर जाल बिछाने वाला गिरोह उज्जैन साइबर सेल के शिकंजे में! 📍 उज्जैन साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 25 लाख की ठगी करने वाले गैंग के दूसरे सक्रिय सदस्य प्रशांत उर्फ सेन्की पाटीदार (भोपाल) को गिरफ्तार किया गया है। 👥 कैसे देते थे झांसा? > 📲 वाट्सएप पर शेयर मार्केट ग्रुप में किया जोड़ 💰 फर्जी सदस्य शेयर करते थे मुनाफे के स्क्रीनशॉट 💸 भरोसा दिलाकर आवेदिका से करवा लिया 25 लाख रुपये का निवेश 🏦 रकम 8 अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई 📉 फर्जी ऐप में दिखाते थे वर्चुअल प्रॉफिट, निकासी संभव नहीं थी 📌 जैसे ही निकासी नहीं हो पाई, पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। ⚖️ मामले में अपराध क्रमांक 197/2024 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। 👮♀️ पुलिस टीम — श्रीमती लीना मारोठ (उप पुलिस अधीक्षक), सत्येन्द्र सिंह (उनि), रामप्रकाश बाजपेई (तकनीकी शाखा), सुनिल पंवार, कमल सिंह वरकडे व प्रदीप यादव की मेहनत से मिली कामयाबी। 🔹 एक आरोपी जावेद पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। --- 🛑 सावधान रहें, सुरक्षित रहें! ⚠️ कभी भी फर्जी कॉल, लिंक, या स्क्रीनशॉट पर विश्वास न करें। ⚠️ शेयर मार्केट में निवेश केवल अधिकृत ऐप या ब्रोकर से ही करें। ⚠️ TeamViewer, AnyDesk जैसे रिमोट ऐप्स अजनबियों के कहने पर इंस्टॉल न करें। ⚠️ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, शेयर टास्क व फर्जी ऐप से दूर रहें। ⚠️ पुलिस कभी वीडियो कॉल पर गिरफ्तारी नहीं करती। 📢 ये पोस्ट शेयर करें ताकि और लोग भी सतर्क हो सकें!


*उज्जैन: इंदौर के बदमाशों की गैंग सक्रिय, पुलिस से बचकर भाग रहा था, टूट गई पैर की हड्डी..*.😰😰😱😱👌👌 https://www.facebook.com/share/r/1F5fb8vxnz/

*उज्जैन: श्रद्धालुओं के साथ हो रही थी लाखों की ठगी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 7 वेब साइट ब्लॉक...*❌🚩🚩👌👌 https://www.facebook.com/share/r/1BcamcFNxL/

🚦 स्कूल खुलते ही एक्शन में उतरी उज्जैन ट्रैफिक पुलिस 🚓 📍 स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुआ ट्रैफिक अमला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री नीतेश भार्गव के निर्देशन में उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की है। 🔍 चेकिंग प्वाइंट्स: ➡️ भरतपुरी चौराहा ➡️ हरिफाटक चौराहा ➡️ नानाखेड़ा चौराहा ✅ चेक किए गए बिंदु: चालक का वैध लाइसेंस वाहन के वैध दस्तावेज छात्रों की बैठक क्षमता वाहन फिटनेस फर्स्ट एड बॉक्स फायर सेफ्टी इंस्ट्रूमेंट ❌ 3 स्कूल बसों में फर्स्ट एड बॉक्स नहीं मिला और कुछ बसें बिना फिटनेस के पाई गईं – तुरंत चालानी कार्रवाई की गई। 📅 जल्द ही सभी स्कूल प्राचार्यों/प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी। 📢 माता-पिता से अपील: अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहनों की जांच जरूर करें।


*लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही* दिनांक 18/06/25 को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा तहसील गरोठ जिला मंदसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पंकेश योगी SDM के बाबू द्वारा प्लाट का डाइवर्सन करने के लिए लिए 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा इंस्पेक्टर हिना डाबर के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक SDM के बाबू पंकेश योगी द्वारा 5000 रु उसी समय ले लिये आज SDM का बाबू पंकेश योगी तहसील मंदसौर जिला मंदसौर को SDM कार्यालय मै 5000 रु की रिश्वत लेते हूँ ट्रैप किया गाया है ट्रैप टीम राजेश पाठक DSP, हिना डाबर इंस्पेक्टर, , श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर उमेश जाटव एवं टीम


*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की चेतावनी, डकैत हो या डकैत का बाप किसी को नहीं छोड़ेंगे...*😱😰👌👌 https://www.facebook.com/share/r/16y8uJJznX/

*◼️नीलगंगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चाकूबाजी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त* *घटना का संक्षिप्त विवरण:* दिनांक 07.06.2025 को फरियादी विनोद शर्मा निवासी लोटी कॉलेज विवेकानंद जबरन कॉलोनी उज्जैन द्वारा थाना नीलगंगा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात करीब 10:30 बजे वह अपने पुत्र अभय शर्मा के साथ दुकान पर बैठा था। उसी दौरान कुछ युवक आए और सिगरेट मांगने के नाम पर विवाद शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में दो अन्य युवक भी आ गए, जिनमें से एक ने अभय पर चाकू से हमला कर दिया। जब विनोद शर्मा ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी हमला हुआ। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 258/2025 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5), 109 BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। *पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही:* घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया तथा विश्वसनीय मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। *गिरफ्तार आरोपी:* 1. विक्की तोमर उर्फ कल्लू पिता सुरेन्द्र तोमर, उम्र 21 वर्ष, निवासी नीलगंगा चौराहा 2. शादाब खान पिता इसाक खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी नीलगंगा चौराहा 3. आरोपी शहजाद पिता सलीम निवासी अहमदनगर वर्तमान में फरार है 4. आरोपी चिराग उर्फ यूडी पूर्व में दर्ज एक अन्य प्रकरण (अ.क्र. 128/25) में जेल में निरुद्ध है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि सिगरेट को लेकर हुए विवाद में उन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। *बरामदगी:* ▪️ घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू आरोपी विक्की तोमर के कब्जे से विधिवत रूप से जब्त किया गया। ▪️ आरोपी विक्की तोमर का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसमें कई गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। *आपराधिक रिकॉर्ड:* आरोपी विक्की तोमर उर्फ कल्लू * अपराध क्रमांक 528/19 - धारा 324, 294, 506, 34 भादवि • अपराध क्रमांक 580/22 - धारा 324, 294, 506, 34 भादवि • अपराध क्रमांक 610/22 - धारा 379 भादवि • अपराध क्रमांक 513/22 थाना महाकाल - धारा 427, 294, 506, 34 भादवि • अपराध क्रमांक 309/24 - धारा 126(2), 296, 309(6), 311, 351(3) एवं 25 आर्म्स एक्ट *सराहनीय भूमिका:* थाना नीलगंगा पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए गंभीर अपराध के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस कार्य में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही: ▪ थाना प्रभारी - श्री तरुण कुरील ▪ उनि - नेहा जादौन ▪ प्रआर - सुनील रावत, दिग्विजयसिंह ▪ आर - दीपक दिनकर, महेंद्र यादव उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी हेतु सदैव तत्पर है।


*उज्जैन के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, सीएमएचओ कार्यालय और चरक अस्पताल में मनाया जश्न....*🤣🤣🤣 https://www.facebook.com/share/r/12Lz3oWKSKT/

*उज्जैन में 1 साल से कर रहा था चोरी की वारदात, पुलिस ने दबोचा, 10 लाख का माल बरामद...*👌👌👌 https://www.facebook.com/share/r/16StEEeRuf/

*उज्जैन। बेहद दुखद: 😭😭 टॉर्चर से तंग आकर कर ली जीवन लीला समाप्त, वीडियो बनाकर बताया अपना दर्द..*😰 https://www.facebook.com/share/r/16VhEVHfqL/