The Tadka News
The Tadka News
February 5, 2025 at 10:52 AM
*उज्जैन कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को मिली सजा* उज्जैन पुलिस द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, अनधिकृत अनुपस्थिति तथा अनियमितताओं के संबंध में विभिन्न पुलिस कर्मचारियों पर विभागीय जांच के उपरांत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। 01.कार्य.प्र.आर. 879 ज्ञानसिंह (थाना चिमनगंज, उज्जैन) – पदस्थापना के दौरान थाना स्टाफ एवं आमजन से अभद्र व्यवहार करने, पुलिस की छवि धूमिल करने एवं ड्यूटी से बिना सूचना अनुपस्थित रहने के आरोप सिद्ध पाए गए। विभागीय जांच 05/2024 के आधार पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया, जिसका प्रभाव भविष्य की वेतनवृद्धि एवं पेंशन पर पड़ेगा। 02.आरक्षक 1425 अजहरउद्दीन फारूकी (पुलिस लाइन, उज्जैन) – फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने का दोषी पाए जाने पर विभागीय जांच 18/2022 के तहत सेवा से पदच्युत (Dismissal from Service) किया गया। 03.आर. 842 रवि ग्वाल (पुलिस लाइन, उज्जैन) – अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय जांच 11/2024 में आरोप सिद्ध पाए गए। उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया। 04.कार्य.प्र.आर. 774 हितेश कटारा (पूर्व थाना चिमनगंज, वर्तमान पुलिस लाइन, उज्जैन) – कर्तव्य के दौरान शराब के नशे में पाए जाने के कारण विभागीय जांच 03/2024 में आरोप सिद्ध हुए। इस पर अपचारी को एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवनत करने का दंड दिया गया। 05.कार्यवाहक सउनि. श्री किशोर इक्का (पुलिस लाइन, उज्जैन) – बार-बार अनधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के कारण विभागीय जांच 18/2024 में आरोप सिद्ध हुए। उनके स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ₹1,000/- के अर्थदंड से दंडित किया गया। उज्जैन पुलिस विभाग अनुशासनहीनता एवं अनियमितताओं के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है तथा कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई जारी रखेगा।

Comments