Gujju Girl's Gujju Quotes
Gujju Girl's Gujju Quotes
February 7, 2025 at 05:33 PM
1 रुपए की क्या कीमत है मैं बताता हूँ... मान लो 500 लोग बिग बाजार जाते हैं, रोजाना कोई भी खुल्ले पैसे वापस नहीं लेते, न ही कोई वापिस करता है। 500 x 1Rs = 500Rs 365 दिन, 500×365 = Rs 1,82,500 यह सिर्फ एक बिग बाजार से, देश में 1500 बिग बाजार हैं। 1,82,500 × 1500 = Rs 273,750,000 (27 करोड़) प्रति वर्ष यह राशि इनकम टैक्स के अंतर्गत नहीं आती। क्योंकि उस 1 रुपये का हिसाब बिल में नहीं होता। अब पता चला कि कंपनी 49/99/999/- मात्र लिख कर सामान क्यों बेचते हैं?
👍 1

Comments