International News Hindi
International News Hindi
February 6, 2025 at 05:33 AM
हमास का बयान: "हम, इस्लामिक रेज़िस्टेंस मूवमेंट (हमास), अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की कड़ी निंदा और खारिज करते हैं, जिसमें अमेरिका द्वारा ग़ज़ा पट्टी पर कब्ज़ा करने और हमारे फ़िलिस्तीनी लोगों के विस्थापन की बात की गई है। हम पुष्टि करते हैं कि ये बयान हमारे लोगों और हमारे मक़सद के ख़िलाफ़ हैं, ये क्षेत्र में स्थिरता नहीं लाएंगे बल्कि आग में और ईंधन डालने का काम करेंगे। हम दोहराते हैं कि हम, हमारे फ़िलिस्तीनी लोग और हमारी स्वतंत्रता की ताक़तें किसी भी देश को हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने या हमारे लोगों पर नियंत्रण थोपने की इजाज़त नहीं देंगे। फ़िलिस्तीनियों ने अपनी ज़मीन को आज़ाद कराने और यरूशलेम को राजधानी बनाकर अपने राज्य की स्थापना के लिए ख़ून बहाया है। हम अमेरिकी प्रशासन और राष्ट्रपति ट्रंप से अपील करते हैं कि वे इन गैर-जिम्मेदाराना बयानों को वापस लें, जो अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और फ़िलिस्तीनी जनता के अपने वतन में रहने के प्राकृतिक अधिकारों के खिलाफ़ हैं। हम अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और संयुक्त राष्ट्र से मांग करते हैं कि वे इन खतरनाक बयानों पर तत्काल बैठक करें और ऐसा मज़बूत और ऐतिहासिक रुख़ अपनाएं, जो फ़िलिस्तीनी लोगों के राष्ट्रीय अधिकारों, आत्मनिर्णय के हक़ और उनके स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना को सुरक्षित रखे।"** हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn

Comments