International News Hindi
279 subscribers
About International News Hindi
हिंदी में देश विदेश खास तौर पर मिडिल ईस्ट की ताज़ा ख़बरें पाने के लिए हमारे चैनल को ज्वाइन करें। https://t.me/InternationalnewsUpdate
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                "मैं परमाणु समझौते को ज़्यादा पसंद करता हूं" – ट्रंप ने ईरान पर अमेरिका-इज़राइल हमलों की बात को खारिज किया पिछले साल की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ट्रंप की टीम ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमले के विकल्पों पर विचार कर रही थी। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                
                                    
                                हमास का बयान: "हम, इस्लामिक रेज़िस्टेंस मूवमेंट (हमास), अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान की कड़ी निंदा और खारिज करते हैं, जिसमें अमेरिका द्वारा ग़ज़ा पट्टी पर कब्ज़ा करने और हमारे फ़िलिस्तीनी लोगों के विस्थापन की बात की गई है। हम पुष्टि करते हैं कि ये बयान हमारे लोगों और हमारे मक़सद के ख़िलाफ़ हैं, ये क्षेत्र में स्थिरता नहीं लाएंगे बल्कि आग में और ईंधन डालने का काम करेंगे। हम दोहराते हैं कि हम, हमारे फ़िलिस्तीनी लोग और हमारी स्वतंत्रता की ताक़तें किसी भी देश को हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने या हमारे लोगों पर नियंत्रण थोपने की इजाज़त नहीं देंगे। फ़िलिस्तीनियों ने अपनी ज़मीन को आज़ाद कराने और यरूशलेम को राजधानी बनाकर अपने राज्य की स्थापना के लिए ख़ून बहाया है। हम अमेरिकी प्रशासन और राष्ट्रपति ट्रंप से अपील करते हैं कि वे इन गैर-जिम्मेदाराना बयानों को वापस लें, जो अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और फ़िलिस्तीनी जनता के अपने वतन में रहने के प्राकृतिक अधिकारों के खिलाफ़ हैं। हम अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और संयुक्त राष्ट्र से मांग करते हैं कि वे इन खतरनाक बयानों पर तत्काल बैठक करें और ऐसा मज़बूत और ऐतिहासिक रुख़ अपनाएं, जो फ़िलिस्तीनी लोगों के राष्ट्रीय अधिकारों, आत्मनिर्णय के हक़ और उनके स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना को सुरक्षित रखे।"** हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                ग़ज़ा में मौतों का आंकड़ा 61,000 से ज़्यादा बढ़ा, मलबे से और लाशें बरामद ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इज़राइल के हमलों में अब तक कम से कम 61,000 लोग मारे गए, जिनमें 17,000 से ज़्यादा बच्चे शामिल हैं। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन हैरिस ने कहा: "यह बिल्कुल साफ़ है कि हमें दो-राष्ट्र समाधान की ओर बढ़ना होगा। फ़िलिस्तीन और इज़राइल के लोगों का हक़ है कि वे अपने-अपने राष्ट्रों में सुरक्षित रूप से साथ-साथ रहें, और इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ग़ज़ा के लोगों को कहीं और विस्थापित करने का कोई भी विचार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के बिल्कुल खिलाफ़ होगा।" हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                
                                    
                                क्रेमलिन ने सऊदी अरब और यूएई को पुतिन-ट्रंप बैठक के संभावित स्थानों के रूप में देखा: रिपोर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को जल्द खत्म करना चाहते हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 3 फरवरी को यह जानकारी सामने आई कि अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए सऊदी अरब या यूएई में बैठक कर सकते हैं। ट्रंप और पुतिन दोनों ने इस बैठक के लिए सहमति जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में रूसी अधिकारी सऊदी अरब और यूएई गए हैं, ताकि इस बैठक की तैयारियां की जा सकें। रूस और यूक्रेन के बीच 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद जो बाइडेन ने मास्को से कोई बातचीत नहीं की थी, लेकिन ट्रंप का कहना है कि उनकी टीम इस मुद्दे पर बैठकों और चर्चाओं की योजना बना रही है। रूसी सूत्रों के अनुसार, तुर्की को बैठक के लिए उपयुक्त स्थान नहीं माना गया है, क्योंकि 2022 में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को अमेरिका और ब्रिटेन ने विफल कर दिया था। वहीं, सऊदी अरब और यूएई इस बैठक के लिए बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के सदस्य नहीं हैं, जिसने 2023 में पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। प्रमुख बिंदु: ट्रंप और पुतिन की बैठक के लिए सऊदी अरब और यूएई संभावित स्थान। ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म करना चाहते हैं। रूसी अधिकारी हाल ही में सऊदी अरब और यूएई की यात्रा कर चुके हैं। तुर्की को बैठक के लिए उपयुक्त स्थान नहीं माना गया। सऊदी और यूएई अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के सदस्य नहीं हैं। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                एक वीडियो में दिखाया गया है कि इज़राइली सेना ने कब्जे वाले यरुशलम के शुआफात कैंप से कई फ़िलिस्तीनी नौजवानों को गिरफ़्तार किया है। *वेस्ट बैंक में एक और 'ग़ज़ा जैसा जनसंहार' जारी* इज़राइल, फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी के साथ मिलकर कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में एक संगठित दमन अभियान चला रहा है, जो ग़ज़ा के युद्ध जैसा ही है। इज़राइल सेना, ख़ुफ़िया जानकारी के लेन-देन और सुनियोजित तबाही का इस्तेमाल कर रहा है ताकि प्रतिरोध को कमज़ोर किया जा सके और अपने इलाकाई क़ब्ज़े को बढ़ाया जा सके। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                जेनिन कैंप में फ़िलिस्तीनी मज़ाहमत और क़ब्ज़ा करने वाली इसराइली फौज के बीच ज़बरदस्त झड़पें जारी हैं। यह संघर्ष मक़बूज़ा वेस्ट बैंक में हो रहा है। *क़ुद्स ब्रिगेड - जेनिन बटालियन:* "हमारे मुजाहिदीन ने क़स्साम ब्रिगेड और इंतिक़ाम व तहरीर नौजवानों के साथ मिलकर, पूर्वी मोर्चे पर एक मकान में मज़बूत होने की कोशिश कर रहे 10 इसराइली फौजियों के दस्ते को निशाना बनाया। करीब से हमला कर उन्हें नुक़सान पहुंचाया, जिसकी पुष्टि हो चुकी है।" *फ़िलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री:* "मक़बूज़ा वेस्ट बैंक के जेनिन के मशरिक़ी इलाक़े और क़बातिया शहर पर इसराइली बमबारी के नतीजे में 5 लोग शहीद हुए हैं।" हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                ईरान ने नया क्रूज़ मिसाइल "क़द्र-380" पेश किया, जिसकी रेंज 1,000 किलोमीटर से ज़्यादा है। यह ऐलान एक नए अंडरग्राउंड बेस के अनावरण के साथ किया गया, जो कई तरह की क्रूज़ मिसाइलों को स्टोर करने की क्षमता रखता है। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                दक्षिण-पूर्वी लेबनान में कब्जे वाले गांवों का नक्शा 27 नवंबर 2024 के युद्धविराम समझौते के बाद भी इज़राइल द्वारा नौ गांवों पर कब्जा जारी है। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn
                                    
                                🚨 उत्तरी सीरिया के मनबिज में भारी कार बम धमाका, 21 से ज्यादा लोगों की मौत! 🔹 मनबिज (उत्तरी सीरिया) में हुए भारी कार बम धमाके में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। 🔸 कहां हुआ हमला? धमाका उस इलाके में हुआ जहां तुर्की समर्थित लड़ाके और अमेरिका समर्थित कुर्द मिलिशिया अलेप्पो काउंटी पर नियंत्रण के लिए भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं। 🔹 क्या है स्थिति? इस क्षेत्र में तुर्की समर्थित गुट और कुर्दिश लड़ाकों के बीच लंबे समय से तनाव और झड़पें जारी हैं। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ⚠️ स्थिति गंभीर बनी हुई है, और धमाके से इलाके में तनाव और बढ़ सकता है। हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06 https://t.me/InternationalnewsUpdate https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn