
International News Hindi
February 23, 2025 at 03:49 AM
सीरिया के कुनैत्रा में लोगों ने एकता बनाए रखने और इजरायली कब्जे के खिलाफ आवाज़ उठाई
सीरिया के इलाक़े कुनैत्रा में 22 फरवरी को एक मीटिंग हुई, जहां लोगों ने मुल्क की एकता बनाए रखने, इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स को आज़ाद कराने और इजरायली दखल के खिलाफ खड़े होने की बात की।
यह मीटिंग सीरियाई राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन की तैयारी समिति ने कराई थी, जिसका मकसद लोगों की राय सुनना और उन्हें मुल्क के मुस्तक़बिल (भविष्य) के फ़ैसलों में शामिल करना है। इस दौरान संविधान (दस्तूर) को दोबारा तैयार करने पर भी बात हुई।
मीटिंग के अहम मुद्दे:
गोलान हाइट्स की आज़ादी: इजरायल के कब्जे से इस इलाके को छुड़ाने की मांग।
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन: लोगों ने एक गवर्नर की तैनाती की मांग की, जो प्रशासन संभाले।
ज़रूरी सहूलतें (सुविधाएं): लोगों के लिए बेसिक जरूरतों की मांग की गई।
स्पेशल कमेटी की डिमांड: कुनैत्रा और गोलान के मसलों पर काम करने के लिए एक खास कमेटी बनाने की जरूरत बताई गई।
सीरिया की नई हुकूमत और लोगों की फिक्र
इस मीटिंग की सिफारिशें सीरिया की नई सरकार को भेजी जाएंगी, जो हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के कंट्रोल में है।
HTS के लीडर अहमद अल-शराआ ने जनवरी में खुद को सीरिया का प्रेसिडेंट घोषित कर दिया था।
उन्होंने कहा कि नया संविधान (दस्तूर) बनाने में 3 साल और इलेक्शन कराने में 4-5 साल लग सकते हैं।
लेकिन बहुत से लोग डर रहे हैं कि शराआ कभी कुर्सी नहीं छोड़ेगा और कट्टर सलफी क़ानून (रूल्स) लागू कर सकता है।
इजरायल की नई मिलिट्री पोस्ट्स
इस हफ्ते इजरायली अखबार 'हारेत्ज़' ने बताया कि इजरायल ने दक्षिणी सीरिया में 7 नई फौजी चौकियां बना ली हैं।
इन पोस्ट्स को इजरायली आर्मी के बेस के तौर पर तैयार किया गया है, जिनमें रहने की जगह, कमांड सेंटर, अस्पताल, बाथरूम और टॉयलेट्स जैसी सहूलतें मौजूद हैं।
9 जनवरी को इजरायली हुकूमत ने कहा कि वे सीरिया में 15 किलोमीटर का 'कंट्रोल ज़ोन' और 60 किलोमीटर का 'इंफ्लुएंस ज़ोन' अपने कब्जे में रखने का प्लान बना रहे हैं।
हिन्दी में दुनियाभर खासकर अरब देशों की न्यूज के लिए हमारे चैनल जो फॉलो,ज्वाइन करें
और इस न्यूज को दूसरे ग्रुप में शेयर करें
https://whatsapp.com/channel/0029VamD1MpD8SE3AOQB7G06
https://t.me/InternationalnewsUpdate
https://chat.whatsapp.com/DcLsHGU3Pl1Eu0oXfYLJcn