कविता का संगम
✒️📖
कविता का संगम ✒️📖
February 8, 2025 at 02:19 AM
एक प्रेरक और ऊर्जावान पंक्ति है... इसका आगे का भाग यह है: "उठो लाल सवेरा हो गया, जिंदगी का नया दिन आया। कल की गलतियों को भूल जाओ, आज नई शुरुआत करो। सपनों को पूरा करने का समय है, मेहनत करो और आगे बढ़ो।" या फिर एक और वर्जन है: "उठो लाल सवेरा हो गया, इरादों को बद्लने का समय आया। नींद से जागो, सपनों को देखो, आज से एक नई कहानी लिखो।

Comments