
𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
February 26, 2025 at 07:52 AM
*#अयोध्या:*
महाशिवरात्रि के मौके पर रामनगरी में उमडा आस्था का सैलाब, महाकुंभ में स्नान करके लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे हैं अयोध्या, महाशिवरात्रि के मौके पर आसपास के जनपद के श्रद्धालु भी रामनगरी में कर रहे हैं दर्शन और पूजन, रामनगरी में धूमधाम से मनाया जाता है महाशिवरात्रि का पर्व,वैदिक रीति रिवाज के साथ भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ बधेंगे परिणय सूत्र में, नगर भ्रमण पर निकलेगी भोलेनाथ की बारात,नागेश्वर नाथ मंदिर पर होगा विधवत शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न, अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने किया है बेहतर इंतजाम, आने जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर के बनाया है मास्टर प्लान,महाकुंभ के पलट श्रद्धालु और महाशिवरात्रि के मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बेहतर व्यवस्था को लेकर के ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद है अधिकारी, सरयू के घाटों से लेकर मठ मंदिरों तक किए गए हैं व्यापक इंतजाम,श्रद्धालु कर रहे हैं प्रशासनिक इंतजाम की प्रशंसा।
#the Telecast