
𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
2.9K subscribers
About 𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
उत्तर प्रदेश की प्रत्येक महत्वपूर्ण खबरों के लिए 𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬 के विभिन्न सोशल मीडिया चैनल को फॉलो करें... 👉🏻व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ें ⤵️ https://whatsapp.com/channel/0029VaLAvcd7oQhk0eXbav45 👉🏻फेसबुक पर जुड़े - ⤵️ https://www.facebook.com/the.telecast.news?mibextid=ZbWKwL 👉🏻ट्विटर (X) पर जुड़ें- ⤵️ https://x.com/TheTelecastUP?t=dDQGQqRF-k7BQp7dt1MbTw&s=09 👉🏻इंस्टाग्राम पर जुड़ें -⤵️ https://www.instagram.com/thetelecast?igsh=dzRwMnV3NHFhdmUy 👉🏻 यू-ट्यूब से जुड़ें ⤵️ https://youtube.com/@thetelecastnews?si=8I4_4l-9HUDi5hd9 _______________________________________________ आप अपनी समस्या या शिकायत हमें 8858307777 पर भेज सकते हैं।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*#अयोध्या:* जिला कांग्रेस कमेटी में बवाल। रिकाबगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के जिला अध्यक्ष कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाया ताला। अखिलेश यादव के ताला लगाने के बाद वर्तमान अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने भी उसी में लगाया दूसरा ताला। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दोनों को सोमवार को लखनऊ किया तलब। जिला अध्यक्ष के कमरे में लगे एसी को लेकर बवाल।अखिलेश यादव का दावा, मेरे पर्सनल पैसे से लगा ऐसी। ऐसी किया जाए वापस। जिला कांग्रेस कमेटी का दावा पार्टी के पैसे से लगा था एसी। फिलहाल दोनों अध्यक्ष को सोमवार को लखनऊ किया गया तलब।आपस में ही लड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता। #The Telecast


*#लखनऊ:* बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया गया, हीट वेव को देखते हुए 30 जून तक बंद रहेंगे विद्यालय, 01 जुलाई को खुलेंगे विद्यालय, पहले 15 जून तक बंद था विद्यालय, भीषण गर्मी व हीटवेव को देखते हुए सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाया। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/181hGyKsTX/

*#अयोध्या:* *निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग करना नियमों का उल्लंघन: आरटीओ, ऋतु सिंह* परिवहन आयुक्त उ०प्र० के निर्देशों के क्रम में निजी पंजीकरण वाले वाहनों द्वारा वाणिज्यिक उपयोग की प्रवृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। अयोध्या संभाग में पाँचों जनपदों के एआरटीओ प्रवर्तन, पीटीओ द्वारा गाड़ियाँ बंद व चालान की जा रही हैं परन्तु बड़ी संख्या में लोग अभी जागरूक नहीं हुए है। मोटरयान अधिनियम की धारा-66 के अंतर्गत व्यावसायिक वाहनों पर परमिट की अनिवार्यता का उल्लेख है। इसके अलावा सरकारी विभागों में व्यावसायिक को ही अनुबंधित किया जा सकता है। आरटीओ सुश्री ऋतु द्वारा बताया गया कि निजी वाहन केवल निजी उपयोग के लिए रजिस्टर होता है, उसे सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थाओं अनुबंध के आधार पर चलाना, सवारियों से किराया लेकर सवारी ढोना, व्यावसायिक कार्यों में टैक्सी की तरह इस्तेमाल करना नियमों का उल्लंघन है। ऐसा करना न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि इससे सड़कों पर अव्यवस्था और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को बढ़ावा मिलता है। *आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह द्वारा जनमानस से अपील की गयी किः-* निजी वाहनों का टैक्सी या कामर्शिएल वाहन की तरफ प्रयोग न करें। यदि आप व्यावसायिक गतिविधि करना चाहते हैं तो अपने वाहन को नियमानुसार व्यावसायिक श्रेणी में रजिस्टर्ड करवाएँ। नियम तोड़ने पर प्रवर्तन अधिकारियों द्वार वाहन जब्त, चालान, कानूनी कार्यवाही व जुर्माना लगाया जा सकता है। सड़क पर जिम्मेदारी दिखाते हुए निजी वाहनों का उपयोग केवल निजी कार्यों के लिए ही करें। डग्गामारी न की जाय एवं बिना परमिट यात्री वाहनों का संचालन न किया जाय। विभागों के कार्यालयाध्यक्ष किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अपने यहाँ अनुबंधित वाहनों के अनुबंध पत्रों की जाँच कर लें और केवल कामर्शिएल वाहनों की ही अनुबंधित करें। यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए ऐसे वाहनों में सवारी करने से बचें। परमिट शर्तों का उल्लंघन न करें अन्यथा धारा-86 की कार्यवाही की जाएगी। निजी वाहनों से व्यावसायिक वाहनों के रूप में पंजीकरण हेतु निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी- आवेदक को संबंधित उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में प्राइवेट से टैक्सी कराने हेतु सक्षम अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। तत्पश्चात वाहनों के प्रपत्रों की जाँच की जाएगी। तदुपरांत आवेदक को कनवर्जन फीस, फिटनेस फीस, टैक्स आदि जमा करना होगा। इसके पश्चात निर्धारित नियमों के अनुसार वाहन टैक्सी के रूप में दर्ज कर दी जाएगी। आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बताया कि आरटीओ प्रवर्तन श्री विश्वजीत प्रताप सिंह, एआरटीओ श्री आर.पी. सिंह, पीटीओ श्रीमती रानीसेंगर एवं पीटीओ श्री राजेश कुमार द्वारा निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग करने वाले वाहनों के प्रति चालान एवं बंद की कार्यवाही की जा रही है। #The Telecast


*#गाजियाबाद:* पोर्न कंटेंट लाइव स्ट्रीमिंग का भंडाफोड़, होटल में संचालित था पोर्न कंटेंट लाइव स्ट्रीमिंग, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़, 1 युवक व 2 महिलाएं गिरफ्तार, stripchat वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग कर पैसे कमाते थे, आरोपी पति-पत्नी बनकर कमरे किराए पर लेते थे, होटल के कमरे को स्टूडियो बना करते थे पोर्न अपलोड, बजरिया स्थित महादेव होटल से हुई गिरफ्तारी। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/1XuYoPmNkb/

*#हरदोई:* रिश्वतखोरी के आरोप में उ. नि. अरविंद सिंह यादव पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित। जिले के अतरौली थाने में थे तैनात। मुकदमे में चार्जशीट लगाने के लिए मांगी थी घूस। एसपी ने सीओ संडीला से कराई मामले की जाँच। जाँच में पुष्टि होने पर किया सब इंस्पेक्टर को निलंबित। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/197da1uGg6/

*#कन्नौज:* चेकिंग पर निकलीं एआरटीओ ईज्या तिवारी, रोडवेज जैसी दिख रही दो बसों को रोका, जांच में खामियां मिलने पर बसों को कराया सीज, छिबरामऊ क्षेत्र में हो रहा था बसों का संचालन। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/1EZ2CfZTUM/

*#लखीमपुर:* खालिस्तान ज़िंदाबाद' टी-शर्ट पहने युवक हिरासत मे, खालिस्तान ज़िंदाबाद लिखी टी-शर्ट पहने युवक, नीमगांव क्षेत्र का रहने वाला युवक, युवक को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/16Np2YByEr/

*कल गोमती नदी में डूबे किशोर का आज सुबह मिला शव* *#अयोध्या:* सुल्तानपुर जनपद के फत्तेपुर निवासी 17 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेन्द्र शुक्रवार को बाबा बाजार थाना क्षेत्र के कामाख्या घाट पर अपने साथियों के साथ स्नान कर रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस, स्थानीय गोताखोर और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह रेस्क्यू टीम ने किशोर का शव नदी से बरामद कर लिया। कामाख्या चौकी प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। #The Telecast

*#सीतापुर:* जिला मुख्यालय से #नैमिषारण्य तीर्थ को जोड़ने वाला सीतापुर-हरदोई मार्ग बदहाल। सीतापुर जिले के रामकोट की तस्वीरें। नेशनल हाइवे 330D के नाम से जाना जाता है ये मार्ग। नैमिषारण्य के कायाकल्प में जुटी सरकार मुख्य मार्गो की बदहाली से ही बेखबर। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/1GHqKNsR6g/

*अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण शिविर 09वें दिन योग व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न* . #हरदोई: शहर के मंगलीपुरवा स्थित छोटेलाल पब्लिक स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर का नवम दिवस आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतिभागी महिलाओं और बालिकाओं को इस दिन शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। दिन की शुरुआत विशेष योग सत्र से हुई, जिसमें पतंजलि महिला जिला प्रभारी श्रीमती विनीता पांडे एवं उनकी टीम ने 13 जून 2025 को उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को योग एवं प्राणायाम की महत्ता, लाभ एवं तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने तनावमुक्त जीवन शैली और आत्म-संयम की दिशा में योग को एक प्रभावशाली माध्यम बताया। हाथ में दर्द, खून का संचार न होने पर, कमर दर्द, अंगुली शून्य पड़ जाने पर, खून के थक्के जमने पर यह सूक्ष्म आसन करने से निजात पा सकते हैं इस अभ्यास को रोज 15 से 30 आवृतियां अवश्य करें क्योंकि यह आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। अन्य प्रमुख प्रशिक्षण सत्रों में सिलाई कक्षा में प्रशिक्षिका नैन्सी गुप्ता ने अखबार पर कुर्ते की कटिंग की विधि सिखाई। ब्यूटी पार्लर सत्र में संध्या श्रीवास्तव ने हेयर स्टाइलिंग की आधुनिक तकनीकें सिखाईं।मेहंदी प्रशिक्षण में भी संध्या श्रीवास्तव द्वारा हाथों में पारंपरिक व आकर्षक बूटियाँ बनाने का अभ्यास कराया गया। ढोलक कक्षा में प्रशिक्षक राममूर्ति ने गीतों की ताल पर ढोलक की थाप का अभ्यास करवाया। मार्शल आर्ट सत्र में अनुराग गुप्ता ने बच्चों को पिरामिड की एडवांस रचना एवं समूह संतुलन की विधियाँ सिखाईं। नृत्य सत्र में प्रशिक्षक शिवाय श्रीवास्तव ने "नवरस" विषय पर आधारित भाव-भंगिमाओं एवं नृत्य संयोजन का प्रशिक्षण दिया। अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रिचा गुप्ता ने जानकारी दी कि,"यह शिविर महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है। आगामी दिनों में आत्मरक्षा, योग, और रचनात्मक कलाओं से जुड़ी विशेष कक्षाएँ भी आयोजित की जाएंगी।" इस अवसर पर लक्ष्मी, किरण, मीनाक्षी, गीता, मन्जूषा सहित अनेक महिलाएं और प्रतिभागी उपस्थित रहीं। #TheTelecast https://www.facebook.com/share/p/19Ry4Pn3Lg/