𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 26, 2025 at 03:19 PM
                               
                            
                        
                            *सोशल मीडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार )*
.
#हरदोई: पिहानी पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस्लामुद्दीन पुत्र मोहम्मद हसन मोहल्ला भाटन टोला पर आरोप है कि वह लगातार एक जाति विशेष के खिलाफ धार्मिक आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था। 
इस्लामुद्दीन ब्लॉक रोड पिहानी  पर बक्सा गद्दा  आदि की दुकान चलाता  हैं। इस संबंध में कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और भड़काऊ सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#thetelecast
https://www.facebook.com/share/p/165TaLiAQQ/