𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐜𝐚𝐬𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬
February 27, 2025 at 07:49 AM
*महाशिवरात्रि पर झांकी के माध्यम से शिव विवाह का हुआ मंचन*
.
#हरदोई। अहिरोरी ब्लॉक के काईमऊ गांव में श्री शिव श्याम परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर यश छलिया झांकी ग्रुप के माध्यम से सुंदर झांकी की प्रस्तुति में शिव विवाह, राधा कृष्ण, गणेश जी व अन्य मनमोहक झंकियों की प्रस्तुति की गयी।
इस मौके पर श्री शिवश्याम परिवार कमेटी से सुमित तिवारी, सत्यम द्विवेदी, अनुज तिवारी, विनोद तिवारी, विमलेश द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, हरिप्रकाश तिवारी, प्रांशु तिवारी, शुभम द्विवेदी ने गायक सचिन राजा जी का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में रज्जन तिवारी, संजय द्विवेदी, भानु गुप्ता, साथी (सर्वेश द्विवेदी), पंकज, रोहित, गंगासागर गुप्ता, विनीत शर्मा, विजय द्विवेदी, ओम शंकर, मोनू गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, शिवांशु तिवारी, अंगद गुप्ता, जीतू तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
#thetelecast
https://www.facebook.com/share/p/18QHnWZVRd/