जय क्षात्र धर्म⚔️🚩🚩
जय क्षात्र धर्म⚔️🚩🚩
February 15, 2025 at 10:32 AM
*यह भी युद्ध है* क्षत्रीय वोटर की संख्या 14% के लगभग है। जो चुनाव में एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है, लेकिन लोकसभा और विधानसभा वार हमारी वोटर संख्या जानबूझकर बहुत कम दिखाई जाती है ,और उसका असर होता है की हम राजपूत हतोत्साहित हो जाते है और बिना लड़े हथियार डाल देते है ये सोचकर की हमारी संख्या बहुत कम है। पूरी दुनिया नेरेटिव सिस्टम से खेल रही है, आप भी इस खेल में शामिल हो, करना सिर्फ इतना है। अपनी संख्या को किसी भी विधानसभा या लोकसभा में 12 से 14 प्रतिशत बताए, हम कितना है ये भूल जाए नेरेटिव जंग में आपके जुबान से जो निकलेगा वही सही होगा और हम एक मनोवैज्ञानिक युद्ध करेंगे और जीतेंगे। अब जब भी किसी मंच पर बात करे अपनी संख्या को 25 प्रतिशत बढ़ा कर दावे करें ध्यान रहे नेरेटिव मनोवैज्ञानिक जंग को हमे भगवान श्री कृष्ण के सिद्धांत पर जितना है। तो याद रखे हमारी मतदाता संख्या 14 प्रतिशत है।
❤️ 😢 2

Comments