जय क्षात्र धर्म⚔️🚩🚩
जय क्षात्र धर्म⚔️🚩🚩
February 22, 2025 at 04:01 AM
हर वर्ष कोई ना कोई किसी न किसी बहाने राजपूत वीर वीरांगनाओं का अपमान करता है और बाद में सता के पिछलग्गू राजपूत संगठन आंशिक हों हल्ला करते हैं और अपमान करने वाला व्यक्ति माफी मांग लेता है,,यह प्रक्रिया आज से नहीं अपितु लोकतंत्र की स्थापना के बाद से ही हों रहा है,, अगर फिल्म भी बनता है राजपूत विरोधी तो यहीं बहरुपिए राजपूत संगठन समझौता भी करते हैं,, 👉 जरुरत है शक्ति पूर्ण कारवाई की ताकि राजपूत विरोधी सपने में भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। आज समाज में सबसे ज्यादा राजपूत लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने का प्रक्रिया जोर शोर से जारी है,, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में राजपूत विरोधी जातियों के द्वारा यह खुलेआम जारी है,, और भुक्तभोगी राजपूत परिवार सम्मान और स्वाभिमान, इज्जत के डर से ऐसे मुद्दे छुपा रहा है,, राज्य सरकारें ऐसे मुद्दों को हवा दे रही है,, खुलकर लोकतंत्र में राजपूतों को नस्ल विहीन करने की प्रक्रिया जारी है,,

Comments