Bharatidea
Bharatidea
February 6, 2025 at 12:30 PM
दलित समाज को सच्चाई स्वीकार करनी होगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर राजनीति करने वाली कांग्रेस की असलियत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेनकाब कर दी है। यह ऐतिहासिक सच्चाई है कि स्वतंत्रता के समय कांग्रेस ने अंबेडकर जी को नीचा दिखाने की हर संभव कोशिश की थी। लेकिन आज वही कांग्रेस उनके नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। दुर्भाग्यवश, दलित समाज कांग्रेस और कुछ अन्य शक्तियों के बहकावे में आकर हिंदू धर्म को गाली देने लगा है, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ही अंबेडकर जी का सबसे बड़ा अपमान करने वालों में शामिल रही थी। आज दलित समाज को समझना होगा कि वह केवल एक राजनीतिक कठपुतली बनकर रह गया है, जिसका इस्तेमाल हिंदू समाज को विभाजित करने के लिए किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि दलित समाज जागे, इतिहास को सही तरीके से पढ़े और सच्चाई को स्वीकार करे। #dalitawakening #brambedkar #congressexposed #dalitpolitics #hinduunity #politicalmanipulation #ambedkartruth #dalitrights #indianpolitics #modionambedkar #dalithistory #congressagenda #socialjustice #politicalawareness #babasaheb #bharatidea

Comments