Bharatidea
Bharatidea
February 7, 2025 at 07:53 AM
कांग्रेस की राजनीति: हिंदू विरोध या तुष्टीकरण? भारतीय राजनीति में धर्म और आस्था का विशेष महत्व रहा है। लेकिन जब एक पार्टी का रवैया दोहरा प्रतीत होता है, तो सवाल उठना स्वाभाविक है। कांग्रेस पार्टी पर अक्सर हिंदू विरोधी राजनीति करने के आरोप लगते रहे हैं। सवाल यह है कि बाबर की कब्र पर जाने से कांग्रेस नेताओं को परहेज नहीं, लेकिन कुंभ मेले या राम मंदिर जाने से क्यों? यह राजनीति का एक पक्षपातपूर्ण चेहरा दिखाता है। बाबर, जिसने भारत पर आक्रमण किया और मंदिरों को नष्ट किया, उसकी कब्र पर जाना सेक्युलरिज्म माना जाता है, लेकिन हिंदू आस्था के केंद्रों से दूरी क्यों? क्या यह तुष्टीकरण की राजनीति नहीं? हिंदू समाज को इन सवालों पर विचार करना चाहिए। धर्मनिरपेक्षता का अर्थ किसी विशेष समुदाय की उपेक्षा नहीं, बल्कि सभी धर्मों को समान सम्मान देना होना चाहिए। जनता को अब कांग्रेस के इस दोहरे चरित्र को समझने की जरूरत है। #congress #indianpolitics #hinduism #rammandir #kumbhmela #baburtomb #secularism #politicalbias #hindurights #votewisely #bharatiyapolitics #doublestandards #religiouspolitics #india #tushteekaran #bjp #congressexposed #indianculture #hindutva #templevstomb #bharatidea

Comments