Bharatidea
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 8, 2025 at 10:57 AM
                               
                            
                        
                            ताहिर हुसैन की हार: दंगों के आरोपी को जनता का नकारा
2020 दिल्ली दंगों के आरोपी और पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन ने इस बार एआईएमआईएम के टिकट पर मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ा, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। चार्जशीट के अनुसार, ताहिर हुसैन ने उस भीड़ का नेतृत्व किया था, जिसने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी और उनका शव नाले में फेंक दिया। दिल्ली कोर्ट ने भी माना कि यह भीड़ ताहिर के घर पर इकट्ठा हुई थी और हिंदुओं को निशाना बनाना इसका उद्देश्य था। जनता ने दंगों के आरोपी को वोट नहीं देकर यह स्पष्ट संदेश दिया कि अपराध और नफरत की राजनीति नहीं चलेगी।
#tahirhussain #delhiriots2020 #ankitsharma #mustafabad #aimim #aap #indianpolitics #electionresults #delhielections #courtverdict #justiceforankitsharma #politicalviolence #riots #democracy #voterawareness
#delhielectionresultslive