Bharatidea
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 8, 2025 at 05:56 PM
                               
                            
                        
                            दिल्ली सचिवालय सील, भ्रष्टाचार की जांच तेज
दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली सचिवालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सरकार की सभी फाइलों, कंप्यूटरों और दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। किसी भी दस्तावेज को बाहर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए की जा रही है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जांच में अगर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो बड़ी कानूनी कार्रवाई संभव है। इस घटनाक्रम पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।
#delhi #delhisecretariat #aap #arvindkejriwal #manishsisodia #aapcorruption #delhigovernment #corruptionprobe #breakingnews #politicalnews #indianews #kejriwalunderscanner #aapscam #delhipolitics #secretariatsealed #corruptioninvestigation #indianpolitics #bharatidea