Yuvraaj Chandrakant Limbole
Yuvraaj Chandrakant Limbole
February 11, 2025 at 06:52 AM
आरआरपी कार्यकर्ताओं ( रिकॉलिस्ट ) के एक्टिविज्म ( यहां evm Black Glass Demo ) से क्या असर हुआ हैं ? . *जनवरी 2025 और उससे पहले, एक मंत्री स्तर के गैर-वंशवादी नेता "मेरी पर्ची मेरे हाथ में" का प्रचार कर रहे थे। अब वही नेता कहते हैं—"मतपत्र विकल्प दीजिए!"* . राहुल गांधी अब "मेरी पर्ची मेरे हाथ में" जैसी बातें नहीं करते। 100% वीवीपैट गिनती की मांग भी नहीं करते। अर्के अब 25% वीवीपैट गिनती की मांग नहीं करते। क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि इससे केवल EVM ब्लैक ग्लास के प्रचार को बढ़ावा मिलेगा। . ये तो केवल वे अंतर हैं जो पेड मीडिया में भी दिख रहे हैं। लेकिन कार्यकर्ता स्तर पर, जो न तो पेड मीडिया में आता है और न ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड बनता है, वहाँ आरआरपी कार्यकर्ताओं ( रिकॉलिस्ट )ने दर्जनों और बदलाव लाए हैं। . . Original Post link 👇🏽 https://www.facebook.com/share/p/1B85Bn6B38/
❤️ 👍 2

Comments