Yuvraaj Chandrakant Limbole
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 17, 2025 at 06:06 AM
                               
                            
                        
                            सभी के लिए संवाद स्तम्भ - 5
.
यह स्तम्भ देश की राजनेतिक, आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक प्रशासन से सम्बंधित समस्याओं और उनके समाधान को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्नों और टिप्पणियों के लिए बनाया गया है ।
.
कोई भी व्यक्ति इन विषयों के सम्बन्ध में यदि कोई प्रश्न रखना चाहता है, तो वह कमेन्ट बॉक्स में अपना प्रश्न या टिपण्णी रख सकता है । मैं समय की अनुकूलता के अनुसार इन प्रश्नों के उत्तर दूंगा ।
.
यह तीसरा 'सम्वाद स्तम्भ' है। अन्य दो संवाद स्तम्भों का लिंक इस पोस्ट के पहले कमेन्ट में दिया गया है। 
. 
प्रश्नकर्ताओं से निम्नलिखित नियमों के पालन की अपेक्षा की जाती है :
.
(1) हिन्दी भाषा के लिए हिन्दी लिपि और अंग्रेजी भाषा के लिए अंग्रेजी लिपि का प्रयोग करें। रोमन भाषा का प्रयोग नहीं करे ।
.
(2) दो पेराग्राफ के बीच '.' चिन्ह का प्रयोग करे ।
.
(3) लेखन में अनावश्यक चिन्हों जैसे '.......', '!!!!!!!', '//////', '####', '„„„„„„', '??????' आदि का तथा अनावश्यक 'केपिटल लेटर्स' का प्रयोग नहीं करें ।
.
(4) एक बार में एक ही कमेन्ट करे । यदि आपने दो कमेन्ट एक साथ किये है तो, 
अ) पहले कमेन्ट को एडिट करें
ब) दुसरे कमेन्ट को कोपी करके पहले वाले कमेन्ट में पेस्ट करे 
स) फिर दुसरे कमेन्ट को डिलीट कर दें ।
.
(5) कमेन्ट अक्रमिक रूप से करे। निरंतर कमेंट्स न करें ।
.
निरंतर कमेन्ट क्या है ?
.
मान लीजिये कि 
अ) आपने 'पहला' कमेन्ट किया है,
ब) मैंने 'दूसरा' कमेन्ट किया है,
स) आपने 'तीसरा' कमेन्ट किया है,
द) आपने चौथा कमेन्ट किया है ।
तो यहाँ पहला, दूसरा और तीसरा अक्रमिक जबकि चौथा कमेन्ट निरंतर है । निरंतर कमेन्ट को बिन्दु 4 में बताये तरीके से संपादित कर पिछले कमेन्ट में जोड़ दें ।
.
(6) अपने प्रश्नों तथा टिप्पणियों को डिलीट नहीं करे । ताकि अन्य कार्यकर्ता भी इन्हें पढ़ सके ।
.
(7) कृपया मेरी फेसबुक प्रोफाइल के कवर पिक्चर को क्लिक करे तथा डिस्क्रिप्शन देखें। वहां उन आदेशो की सूची दी गयी है जो मैंने अपने प्रधानमंत्री को भेजे है। इस सूची में दिए गए क़ानून ड्राफ्ट्स को पढ़ें। 
.
(8) नोट्स सेक्शन में ही 'विशेष आलेख-01' शीर्षक से दर्ज स्तम्भ में राईट टू रिकाल ग्रुप द्वारा प्रस्तावित कुछ मुख्य कानूनी ड्राफ्ट्स की सूची तथा उनके लिंक देखे जा सकते है । 
.
(9) इस स्तम्भ का लिंक देखने के लिए नोट्स सेक्शन में जाकर 'आपसी संवाद स्तम्भ' या 'two person conversation thread' शीर्षक से रखे गए स्तम्भ को देखें । इस स्तम्भ का लिंक वहां दर्ज किया गया है ।
.
(10) हम देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आवश्यक जूरी सिस्टम/राईट टू रिकाल कानूनों का मुक्त रूप से प्रचार करते है ताकि करोड़ो नागरिको की सहमति से इन कानूनों को गेजेट में प्रकाशित कराया जा सके । आप से अपेक्षा की जाती है कि प्रश्न/कमेंट्स पठनीय भाषा में रखें ।
. 
(11) कृपया रिप्लाय केप्शन में कमेंट्स न करे। सभी कमेंट्स liner कमेन्ट बॉक्स में ही करें 
. 
(12) कोई भी कमेंट करने से पहले कृपया इस स्तम्भ का पहला कमेन्ट पढ़ें। 
. 
=======
.
Post link 👇🏽 
https://www.facebook.com/share/p/1BQ9S3vDmQ/
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        1