
Financial Wellness ( Hittesh Kothari )
February 6, 2025 at 10:26 AM
स्वर्गीय श्री नानालाल दलीचंद मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट।
📚📕विद्या दान महादान अभियान 📘📚
हमारा ट्रस्ट जो पिछले पांच वर्षों से विभिन्न मानवीय कार्य कर रहा है, जैसे हर साल मुंबई, वावानिया, राजकोट और लोनावाला शहरों के पास दूरदराज के गांवों के स्कूलों में जाकर आदिवासी और गरीब परिवारों के बच्चों/छात्रों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए मुफ्त नोटबुक और स्टेशनरी वितरित करता है।
पिछले साल 10 लाख रुपये की लागत से 23000 फुलस्केप नोटबुक और स्टेशनरी आइटम वितरित किए गए थे
इस वर्ष भी लगभग 30000 हजार नोटबुक एवं स्टेशनरी वितरित करने का कार्य किया गया है। ताकि गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कमी न हो... इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम दानी सज्जनों के सहयोग से इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
सभी दानदाता अपना अमूल्य सहयोग देकर एवं अनुदान राशि का प्रसार कर अभियान में सहयोग करेंगे।🙏🏻🙏🏻
दान के लिए
संपर्क
9687719218
Hittesh Kothari