
संकल्प टुडे न्यूज़
February 23, 2025 at 07:15 AM
*संकल्प टुडे न्यूज़,,,*
*कचरा फेंक कर जाने वालों को बेटा मैं ही धो दूं --जब निगम आयुक्त के सामने कहा सफाई कर्मी ने तो निगम आयुक्त भी हंस पड़े*
निगम आयुक्त शिवम वर्मा अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के साथ आज सुबह सफाई की स्थिति और नदी सफाई की हकीकत जानने छत्रीपुरा क्षेत्र में पहुंचे थे।
https://chat.whatsapp.com/HexPjqhmi2W72OciaJ9RLe
इस दौरान गणगौर घाट पर समर्पित भाव से सफाई कार्य में लगी नगर निगम की महिला सफाई कर्मी ने निगम आयुक्त को बताया कि रात के समय इस क्षेत्र में लोग कचरा फेंक जाते हैं। सफाई कर्मी निगम आयुक्त को पहचान नहीं पाई इसलिए उसने अपने लहजे में निगम आयुक्त को कहा कि बेटा अगर यह लोग दिन में कचरा फेकें तो मैं ही उन्हें धो दूं। इतनी मेहनत करती हूं तब यह एरिया साफ रहता है। यह सुनकर निगम आयुक्त निरुत्तर थे और हंसते हुए वह आगे बढ़ गए।
👍
1