संकल्प टुडे न्यूज़ WhatsApp Channel

संकल्प टुडे न्यूज़

477 subscribers

About संकल्प टुडे न्यूज़

*🙏 संकल्प टुडे न्यूज ✍️* *WhatsApp group* https://chat.whatsapp.com/FERxknTu24OIWfR1KlwNBN *WhatsApp channel* https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *YouTube* https://youtube.com/@sankalptodaydigitalmedia?si=4J9PUtI3dxmNJJdl *Facebook* https://www.facebook.com/profile.php?id=100076171568422&mibextid=ZbWKwL *Facebook page* https://www.facebook.com/profile.php?id=100087619752293&mibextid=ZbWKwL *Instagram* https://www.instagram.com/brjeshmishraaraamuu?igsh=YzljYTk1ODg3Zg== *Email* [email protected] *Twitter* https://x.com/SankalpTod62329?t=uvrt-fzlbGAZ5WXP3qHMkw&s=09 *शुरू ऐप* https://shuru.page.link/PTa1hZ4gRzq8Gh7h8 *Explurger* https://explurger.com/in/sedkosxebhzx9wupr *Dailyhunt* https://profile.dailyhunt.in/today752176515327189 --------------------------🙏

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:15:16 AM

1️⃣7️⃣❗0️⃣6️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! अष्टावक्र का ज्ञान !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ऋषि को अपने शिष्य कहोड़ की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी पुत्री सुजाता का विवाह कहोड़ से कर दिया। सुजाता के गर्भ ठहरने के बाद ऋषि कहोड़ सुजाता को वेदपाठ सुनाते थे। तभी सुजाता के गर्भ से बालक बोला - ‘पिताजी! आप गलत पाठ कर रहे हैं। इस पर कहोड़ को क्रोध आ गया और शाप दिया तू आठ स्थानों से वक्र (टेढ़ा) होकर पैदा होगा। कुछ दिन बाद कहोड़, राजा जनक के दरबार में एक महान विद्वान बंदी से शास्त्रार्थ में हार गए और नियम अनुसार, कहोड़ को जल समाधि लेनी पड़ी। कुछ दिनों बाद अष्टावक्र का जन्म हुआ। एक दिन माँ से पिता की सच्चाई पता चली, तो अष्टावक्र दुखी हुआ और बारह साल का अष्टावक्र बंदी से शास्त्रार्थ करने के लिए राजा जनक के दरबार में पहुंचा। सभा में आते ही बंदी को शास्त्रार्थ के लिए चुनौती दी, लेकिन अष्टावक्र को देखकर सभी पंडित और सभासद हंसने लगे, क्योंकि वो आठ जगह से टेढ़े थे, उनकी चाल से ही लोग हंसने लगते थे। सभी अष्टावक्र पर हंस रहे थे और अष्टावक्र सब लोगों पर। जनक ने पूछा- ‘हे बालक! सभी लोगों की हंसी समझ आती है, लेकिन तुम क्यों हंस रहे हो? अष्टावक्र बोले - महाराज आपकी सभा चमारों की सभा है, जो मेरी चमड़ी की विकृति पर हंस रहे हैं, इनमें कोई विद्वान नहीं! ये चमड़े के पारखी हैं। मंदिर के टेढ़े होने से आकाश टेढ़ा नहीं होता है और घड़े के फूटे होने से आकाश नहीं फूटता है। इसके बाद शास्त्रार्थ में बंदी की हार हुई। अष्टावक्र ने बंदी को जल में डुबोने का आग्रह किया। बंदी बोला मैं वरुण-पुत्र हूं और सब हारे ब्राह्मणों को पिता से पास भेज देता हूं। मैं उनको वापस बुला लेता हूं। सभी हारे हुए ब्राह्मण वापस आ गए, उनमें अष्टावक्र के पिता कहोड़ भी थे। इसके बाद राजा जनक ने अष्टावक्र को अपना गुरु बना लिया और उनके आत्मज्ञान प्राप्त किया। राजा जनक और अष्टावक्र के इस संवाद को अष्टावक्र गीता के नाम से जाना जाता है। *शिक्षा :-* जैसे आभूषण के पुराने या कम सुंदर होने से सोने की कीमत कम नहीं हो जाती, वैसे शरीर की कुरूपता से आत्म तत्व कम नहीं होता। कभी किसी व्यक्ति के शरीर की सुंदरता को देखकर प्रभावित या किसी की कुरूपता को देखता घृणा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि शरीर तो हाड़-मांस से बना है। देखना है तो उसका ज्ञान, प्रेम और दिव्यता देखो, क्योंकि आत्मा सबका समान है। *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है, उसके पास समस्त है।।* https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:14:53 AM

*संकल्प टुडे न्यूज़,,,* *17 JUNE 2025* *🦋 आज की प्रेरणा 🦋* चरण उनके ही पूजे जाते हैं जिनके आचरण पूजने योग्य होते हैं। *आज से हम* अपने आचरण को पूजने योग्य श्रेष्ठ बनाएँ...   *💧 TODAY'S INSPIRATION 💧* Only those are worshipped whose conduct is worthy of worship! *TODAY ONWARDS LET'S* elevate our conduct to be worthy of worship. 🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃 https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:22:22 AM

*संकल्प टुडे न्यूज़,,,पञ्चांग* *📝आज दिनांक 👉* *📜 17 जून 2025* *मंगलवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1947 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082 *🇮🇳मास-* आषाढ़ *🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष *🗒तिथि-* षष्ठी - 14:49 तक *🗒पश्चात्-* सप्तमी *🌠नक्षत्र-* शतभिषा - 25:02 तक *🌠पश्चात्-* पूर्वभाद्रपद *💫करण-* वणिज - 14:49 तक *💫पश्चात्-* विष्टि *✨योग-* विश्कुम्भ - 09:33 तक *✨पश्चात्-* प्रीति *🌅सूर्योदय-* 05:22 *🌄सूर्यास्त-* 19:20 *🌙चन्द्रोदय-* 23:52 *🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ - दिनरात *🌞सूर्यायण -* उत्तरायण *🌞गोल-* उत्तरगोल *💡अभिजित-* 11:53 से 12:49 *🤖राहुकाल-* 15:51 से 17:36 *🎑ऋतु-* ग्रीष्म *⏳दिशाशूल-* उत्तर https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *✍विशेष👉* *_🔅आज मंगलवार को 👉 आषाढ़ बदी षष्ठी 14:49 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , पंचक जारी , त्रिपुष्कर योग 25:02 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 25:02 तक , विघ्नकारक भद्रा 14:47 से 26:11 तक ,श्री वासुपूज्य जी गर्भ कल्याणक (जैन , आषाढ़ कृष्ण षष्ठी) , चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज 153वां जन्म दिवस (आषाढ़ कृष्ण षष्ठी) , राजमाता जिजाऊसाहेब भोसले पुण्यतिथि (तारखेप्रमाणे) , श्री गोपाल गणेश अगरकर पुण्य तिथि , श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस , श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस , डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती , स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड) , विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस व विश्व मगरमच्छ दिवस।_* *_🔅कल बुधवार को 👉 आषाढ़ बदी सप्तमी 13:37 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , श्री कालाष्टमी व्रत।_* *🎯आज की वाणी👉* 🌹 *स्युर्लघुबिन्दवो वृष्टे-* *र्वर्षणेन जले प्लवः।* *तथैव लघुभिर्यत्नैः* *जायते परिवर्तनम्।।* *अर्थात् 👉* _बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों, लेकिन उनका लगातार बरसना बडी़-बडी़ नदियों में बाढ़ आ जाती है। ऐसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास यदि लगातार हों तो निश्चित ही ज़िन्दगी में बडा़ परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं।_ 🌹 *17 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1397 – डेनमार्क, स्वीडन और नार्वे के बीच कल्मार संघ की स्थापना हुई। 1609 – नीदरलैंड, इंग्लैंड और फ्रांस ने 12 वर्षों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 1734 - फ्रांसीसी सैनिकों ने राइन में फिलिप्सबर्ग पर कब्जा किया। 1745 - अमेरिकी उपनिवेशों ने लुईबॉर्ग, फ़्रैंक से केप ब्रेटन द्वीप को कैप्चर किया। 1756 – नवाब सिराजउद्दौला ने 50 हजार सैनिकाें के साथ कलकत्ता (अब कोलकाता) पर आक्रमण किया। 1773 - कूकाका, कोलम्बिया की स्थापना जुआना रंगेल डी कुएल्रर द्वारा की गई। 1775 – बंकर हिल के युद्ध में ब्रिटिश सेना ने अमेरिका की महाद्वीपीय सेना को हराया। 1799 – नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया। 1856 - रिपब्लिकन पार्टी ने अपना पहला राष्ट्रीय सम्मेलन फिलाडेल्फिया में किया। 1885 – फ्रांस का तोहफा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पर पहुंचा। 1898 – अमेरिका में नेवी हॉस्पिटल कॉर्प की स्थापना की गई। 1917 – महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में अपना निवास बनाया। 1922 - पुर्तगाली नौसेना के एविएटर गैगो कोतििन्हो और सैकदुरा कैब्राल ने दक्षिण अटलांटिक के पहले हवाई क्रॉसिंग को पूरा किया था। 1930 – अमेरिकी राष्ट्रपति हरबर्ट हूवर ने स्मूट-हॉली टैरिफ अधिनियम को कानून में हस्ताक्षर किए थे। 1936 - हेनरिक हिमलर को जर्मन पुलिस का प्रमुख नियुक्त किया गया। 1938 – जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1940 – द्वितीय विश्व युद्ध: आरएमएस लंकास्ट्रिया पर फ्रांस के सेंट-नज़ीर के पास लूफ़्टवाफ ने हमला किया और डूब गया। ब्रिटेन की सबसे खराब समुद्री आपदा में कम से कम 3,000 मारे गए। 1944 – आइसलैंड को डेनमार्क से स्वतंत्रता मिली 1944 – जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में समर्पण किया। 1950 – मिस्त्र, लेबनान, सीरिया और सऊदी अरब ने सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए। 1963 – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बाइबिल के आवश्यक पठन पर पाबंदी लगाई। 1967 – चीन, हाइड्रोजन बम से संपन्न दुनिया का चौथा देश बना। 1970 – शिकागो में पहली बार किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ। 1970 - एडविन लैंड ने पोलरॉइड कैमरा का पेटेंट कराया (कन्फर्म नहीं)। 1974 – ब्रिटेन की संसद में एक बम धमाके में 11 लोग घायल हुए। 1981 – मिस्र के काहिरा में मुस्लिमों और इसाईयों के बीच संघर्ष में 14 लोग मारे गये। 1985 - जॉन हेन्ड्रिक्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका में डिस्कवरी चैनल शुरू किया। 1994 – शिकागो में फीफा विश्वकप फुटबाल की शुरुआत हुई। 1994 - उत्तरी कोरिया अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को अपने देश में बने रहने देने को सहमत। 1999 – विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच टाई रहा। ग्रुप चरण में रन रेट बेहतर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा। 1999 - लेकेव जुमा द. अफ़्रीका के उपराष्ट्रपति नियुक्त। 1999 - कारगिल में चल रहे युद्ध के मद्देनजर आई.एस.आई. द्वारा कारगिल जेहाद फ़ंड की स्थापना। 2001 - नेपाल शाही परिवार हत्या प्रकरण में डॉक्टर ने कहा कि दीपेन्द्र के ख़ून में शराब का अंश नहीं था। 2002 - कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पुन: खोला गया। 2003 - फ़्रांस में 165 ईरानी आतंकवादी गिरफ़्तार। 2004 - मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें। 2004 - बगदाद में सेना की भर्ती केन्द्र पर विस्फोट में 42 मरे तथा 127 घायल। 2008 - देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान 'तेज़स' का बंगलौर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। 2008 - रूस ने 2012 तक अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया। 2008 - कनाडा सरकार ने तमिल वर्ल्ड मूवमेंट संगठन को आतंकवादी समूहों की सूची में डाला। 2012 - मिस्र के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए आम चुनाव हुए। 2012 - चीन का “शनचो-9” अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किए जाने के बाद निश्चित कक्षा में पहुचने में सफल रहा। 2012- साइना नेहवाल तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन चैंपियन बनीं। 2015 – अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के एक चर्च में बंदूकधारी ने नौ लोगों की हत्या की। 2017 – केंद्रीय पुर्तगाल के जंगल की आग की एक श्रृंखला में लगभग 64 लोगों की मौत व 204 घायल हुए। 2019 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहली बार भारतीय स्कूली छात्रों के लिए दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए अपनी प्रयोगशालाएँ खोली । 2019 - डेनमार्क की इंगेर एंडरसन को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया। 2020 - अमेरिका ने सीरिया पर अभी तक के सबसे बड़े प्रतिबंध लगाए। 2020 - भारत 8वीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया। वोटिंग में महासभा के 193 देशों ने हिस्सा लिया, जिसमें 184 देशों ने भारत का समर्थन किया। 2021 - नेपाल के प्रधानमंत्री ने देश की संसद को भंग करने के अपने फैसले का सुप्रीम कोर्ट में बचाव किया। 2021 - भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र के रेवदंडा बंदरगाह के पास डूबते जहाज एमवी मंगलम के सभी 16 दल को बचाया। 2022 - RBI ने ‘Payments Vision 2025’ दस्तावेज़ जारी किया। 2022 - सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई भारतीय प्रेस परिषद की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। 2022 - प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। 2023 - राजस्थान के माउंट आबू में रिकॉर्ड 8.4 इंच बारिश हुई। 2023 - तेलंगाना के सिकंदराबाद, बिहार के पटना और जम्मू-कश्मीर में सेना के अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग परेड हुई। 2023 - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। 2023 - भारतीय जी-20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक हैदाराबाद में संपन्न हुई। 2024 - फिलीपींस ने विवादित स्प्रैटली द्वीप समूह में टकराव के बाद चीनी तटरक्षक पर “आक्रामकता का एक निर्लज्ज कृत्य” करने का आरोप लगाया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ा। 2024 - न्यू जलपाईगुड़ी के पास मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी , मरने वालों की संख्या 15 हुई व 60 से ज्यादा लोग घायल हुए। https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *17 जून को जन्मे व्यक्ति👉* 1887 - कैलाश नाथ काटजू - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री। 1903 - ज्योति प्रसाद अग्रवाल - असम के प्रसिद्ध साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी तथा फ़िल्म निर्माता। 1942 - भगत सिंह कोश्यारी - भारतीय राजनीतिज्ञ व वे उत्तराखण्ड राज्य के द्वितीय सफल मुख्यमन्त्री रहे। 1945 - पी. डी. थनकप्पन आचार्य भारत के भूतपूर्व लोक सभा महासचिव रहे। 1957 - फ़िलिप चेवरोन - संगीतज्ञ , आयरिश गायक - गीतकार , गिटारवादक और रिकॉर्ड निर्माता थे। 1970 - निशिकांत कामत एक भारतीय फिल्म निर्देशक थे (17 जुलाई 1970 का भी वर्णन)। 1973 - लिएंडर पेस - भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी। 1980 – सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स । 1981 - अमृता राव - हिन्दी चलचित्र अभिनेत्री। *17 जून को हुए निधन👉* 1631 - मुमताज़ महल - आसफ़ ख़ाँ की पुत्री, जिसका निकाह मुग़ल सम्राट 'ख़ुर्रम' (शाहजहाँ) से हुआ। 1674 - जीजाबाई - शाहजी भोंसले की पत्नी तथा छत्रपति शिवाजी की माता। 1862 - लॉर्ड कैनिंग - भारत के पहले वाइसराय और कुशल राजनीतिज्ञ। 1895 - गोपाल गणेश आगरकर - प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता। 1928 – तत्कालीन उड़ीसा (अब ओडिशा) के रत्न कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक चिंतक और कवि पंडित गोपा बंधु दास का निधन। 2015 - एम एम पुंछी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे। 2019 - मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी सुनवाई के दौरान अदालत में गिर पड़े और उनका निधन हो गया। 2020 - पाकिस्तान के पहले पुरुष टीवी एंकर तारिक अजीज का निधन हुआ। 2021 - जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का 97 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। 2021 - चीन के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और हार्बिन इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष झांग झिजियान की रहस्यमय हालात में एक इमारत से गिरने से मौत हुई। 2022 - अमेरिकी फ़ुटबॉल खिलाड़ी ह्यूग मैकलहेनी (93) का निधन हुआ। *17 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉* 🔅 श्री वासुपूज्य जी गर्भ कल्याणक (जैन , आषाढ़ कृष्ण षष्ठी)। 🔅 चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज 153वां जन्म दिवस (आषाढ़ कृष्ण षष्ठी)। 🔅 राजमाता जिजाऊसाहेब भोसले पुण्यतिथि (तारखेप्रमाणे)। 🔅 मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग। 🔅 श्री गोपाल गणेश अगरकर पुण्य तिथि। 🔅 श्री लिएंडर पेस जन्म दिवस। 🔅 श्री भगत सिंह कोश्यारी जन्म दिवस। 🔅 डॉ. कैलाश नाथ काटजू जयन्ती। 🔅 स्वतंत्रता दिवस (आइसलैंड)। 🔅 विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस। 🔅 विश्व मगरमच्छ दिवस। *कृपया ध्यान दें जी👉* *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।* 🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻 ⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜ https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:19:17 AM

*🇮🇳 ब्रेकिंग न्यूज़:* मोदी सरकार ने 113 किलोमीटर लंबी नहर बनाने की योजना बनाई है, जिससे सिंधु नदी का पानी अब पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ओर मोड़ा जाएगा। https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *💧 अब एक भी बूंद पानी आतंक के संरक्षकों को नहीं जाएगी — हर कतरा अब भारत की धरती के लिए होगा।*

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:13:07 AM

*संकल्प टुडे न्यूज़,,,* *मंगलवार, 17 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸साइप्रस में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- 'विनम्रता के साथ स्वीकार, ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t 🔸Air India Plane Crash: विमान हादसे के शिकार 125 लोगों की DNA टेस्ट से शिनाख्त, 64 शव परिजनों को सौंपे गए 🔸भारत में ईरानी दूतावास का बड़ा दावा, इजरायल ने ईरान के सरकारी रेडियो और टेलीविजन मुख्यालय पर किया हमला; कई पत्रकारों की मौत 🔸सफलता: DRDO-IIT दिल्ली ने विकसित की क्वांटम आधारित सुरक्षित संचार तकनीक; हैकिंग मुक्त अबाधित संचार की खुली राह 🔸पहलगाम हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं-FATF:कहा- ऐसे हमले सिर्फ बंदूक-बारूद से नहीं होते, इनके पीछे फाइनेंशियल नेटवर्क होता है 🔸चुनाव आयोग सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराएगा:अभी तक 50% सेंटर्स पर ही होती थी; बिहार चुनाव से नया नियम लागू होगा 🔸अमरोहा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका...4 महिलाओं के चीथड़े उड़े:एक महिला पहले दिन नौकरी पर गई थी, शव को पहचानना मुश्किल, 9 झुलसे 🔸मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री:यूपी में बिजली गिरने से 48 घंटे में 34 की मौत, बरेली में हाई-वे डूबा 🔸राजा-सोनम का वीडियो, पीछे तीनों आरोपी भी आते दिखे:फोटोग्राफर ने लिखा- अचानक शूट हुआ; आज आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस 🔸हम जीत के रास्ते पर, खाली कर दो राजधानी; इजरायल ने दे दी आर-पार की धमकी 🔸Haryana Model Sheetal Murder: हरियाणवीं मॉडल शीतल की गला काट कर हत्या, सोनीपत की नहर में मिली लाश… सिम्मी के नाम थी फेमस 🔸Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला… 250 हज यात्रियों से भरे विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से चिंगारी और धुआं निकला 🔸अदाणी मामले में जानकारी साझा करने के लिए साइप्रस पर दबाव नहीं डाला जा रहा : कांग्रेस 🔸भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप, कहा- भारत ने एंटीगुआ में मेरे अपहरण की रची साजिश 🔸जी-7 में US-ब्रिटेन ने व्यापार समझौते से जुड़े दस्तावेज़ पर किए हस्ताक्षर 🔸UP: ईरान में फंसे प्रयागराज के 200 तीर्थयात्री और छात्र, उड़ानें रद्द होने से वापसी के सभी रास्ते बंद 🔸इंसानियत शर्मसार: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटी के शव को थैले में रखा; बस से 90 किमी दूर लेकर गया पिता 🔸लुधियाना में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत:सोशल वर्कर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, कहा- उपचुनाव में मतदाताओं को धमकाया जा रहा 🔹Chennai Open: तीन साल बाद होगी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की वापसी, डब्ल्यूटीए कैलेंडर में हुआ शामिल https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:19:48 AM

*नई दिल्ली: भारत में कोरोना के 7200+ एक्टिव मरीज, अब तक 108 की मौत. जानिए किस राज्य में कितने केस* *नई दिल्ली:* भारत के 28 राज्यों में कोरोना फैल चुका है। मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों ने जान गंवाई। केरल में 7, दिल्ली, छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र में 1-1 मरीज की मौत हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 20,976 लोग संक्रमण की चपेट में आए। 13,604 स्वस्थ हो चुके हैं। 7,264 कोरोना से लड़ रहे हैं। कोरोना से अब तक 108 लोग जान गंवा चुके हैं। लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय सतर्क है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। *जानिए किस प्रदेश में कितने मरीज:* केरल में सबसे ज्यादा 1920 एक्टिव केस हैं। गुजरात 1433, पश्चिम बंगाल 747, और दिल्ली में 649 एक्टिव मामले हैं। राजस्थान 222, आंध्र प्रदेश 95, असम 25, बिहार 38, चंडीगढ़ 2, छत्तीसगढ़ 51, गोवा 6, हरियाणा 91, जम्मू और कश्मीर 15, झारखंड 31, कर्नाटक 591, लद्दाख 4, मध्य प्रदेश 134, महाराष्ट्र 540, मणिपुर 13, ओडिशा 50, पुदुचेरी 9, पंजाब 27, सिक्किम 58, तमिलनाडु 220, तेलंगाना 10, त्रिपुरा 2, उत्तराखंड 6 और उत्तर प्रदेश में 275 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। *जानिए कहां, कितनी मौत:* मध्य प्रदेश के जबलपुर में बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद महिला (27 साल) की कोविड से मौत हो गई। कोरोना के नए वैरिएंट से जनवरी 2025 से अब तक 108 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को 11 मरीजों ने जान गंवाई। केरल में 7 और दिल्ली, छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई है। शनिवार को 10 मौतें हुई थीं। अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ 1, दिल्ली 12, गुजरात 2, झारखंड 1, कर्नाटक 11, केरल 35, एमपी 4, , पंजाब 2, राजस्थान 2, तमिलनाडु 7, यूपी 2 और बंगाल में 1 मरीज ने जान गंवाई है। *इस तरह बढ़ता गया कोरोना:* भारत में 12 मई को कोरोना के 164 केस थे। 19 मई को संख्या 257 हो गई। 26 मई को एक्टिव केस 1009 हो गए। मौतों की संख्या 7 थी। 2 जून को एक्टिव केस 3,976 हो गए। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 हो गई। 5 जून 564 नए मरीज मिले। एक्टिव केस बढ़कर 4,866 हो गए। मरने वालों की संख्या 51 थी। 6 जून को सक्रिय मरीजों की संख्या 5,364 हुई। मरने वालों की संख्या 55 थी। 9 जून को कोरोना के एक्टिव केस 6,491 हो गए। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 65 है। 10 जून को एक्टिव केस 6,815 हैं। 68 लोग जान गंवा चुके हैं। 12 जून को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,151 हो गई। 77 लोग जान गंवा चुके हैं। 16 जून को मरीजों की संख्या 7,264 हो गई। कुल 108 लोग जान गंवा चुके हैं। *कितना खतरनाक है जेएन.1 वैरिएंट:* सबसे पहले जेएन.1 वैरिएंट की बात करते हैं। यह दक्षिण पूर्व एशिया में इसी वैरिएंट की वजह से कोविड के मामलों में इजाफा हुआ है, जो कि ओमिक्रॉन BA.2.86 वैरिएंट का वंशज है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो JN.1 वैरिएंट के लगभग 30 म्यूटेशन हैं। इनमें से LF.7 और NB.1.8 हैं। हाल में इन कॉमन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। BA.2.86 तो तेजी के साथ फैलता है। https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 8:46:57 AM

इंदौर ब्रेकिंग EOW की छापा मार करवाई नगर निगम के अधिकारी के घर और ऑफिस पर कार्यवाही उद्यानिकी विभाग के अधिकारी चेतन पाटील के घर और ऑफिस पर कार्रवाई वित्तीय अनियमिता की मिल रही थी शिकायत अल सुबह से आर्थिक अपराध की टीम कर रही है कार्यवाही नगर निगम परिसर में भी पहुंची टीम नगर निगम की नई बिल्डिंग में स्थित ऑफिस को भी किया गया सील सालों से नगर निगम में उद्यान विभाग का काम देख रहा है चेतन पाटील https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 4:32:16 AM

*संकल्प टुडे न्यूज़ - में रिपोर्टर की आवश्यकता,,,* --------------------------------------------- *अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9584817221नंबर पर WhatsApp करें।* ☀️ *नमस्कार,* *_(संकल्प टुडे न्यूज़)_ के WhatsApp चैनल एवं ग्रुप में आपका स्वागत है* 🙏 संकल्प सच का ——9584817221 *WhatsApp channel* https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *जिला,दतिया* https://chat.whatsapp.com/CeHmoGHDw637aLCYbCP1UP *जिला,मैहर ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/CUFVP6Pls2SC6naHjCMFjY *जिला,सागर ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/EnNPEIj7kuT8YSiq3FfY0A *जिला गुना ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/KjictfpwjZc2kQp94TYiZX *जिला,ग्वालियर ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/FPRbtoKs6FMK6O8szumRad *जिला, भिण्ड ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/HUbdVbkwj6dH7c6RM4LVuB *जिला, उमरिया ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/IGh0BeeUlcBKwwmo31nxhg *जिला,सतना ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/LgCWgjDwH0lF6EhKyHHqNo *जिला, छतरपुर ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/HUcDUdv2cXzGLreUKw6glN *जिला,कटनी ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/JmCMdCN9o2F6ONjR4zvUeR *जिला, सिंगरौली ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/E2TT0AYbEWD6sKdF6I5xeo *जिला,इंदौर ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/HexPjqhmi2W72OciaJ9RLe *जिला ,रीवा ग्रुप* https://chat.whatsapp.com/JrggmDVQHerJLYnhx24BfU *जिला, राजगढ़* https://chat.whatsapp.com/KvnEdY5aUU2EM2gx1adaHd *जिला ,सतना* https://chat.whatsapp.com/LgCWgjDwH0lF6EhKyHHqNo *जिला,जालौन* https://chat.whatsapp.com/KQgdNn43LVKGUF2nxO7ZHd *YouTube* https://youtube.com/@sankalptodaydigitalmedia?si=4J9PUtI3dxmNJJdl *Facebook* https://www.facebook.com/profile.php?id=100076171568422&mibextid=ZbWKwL *Facebook page* https://www.facebook.com/profile.php?id=100087619752293&mibextid=ZbWKwL *Instagram* https://www.instagram.com/brjeshmishraaraamuu?igsh=YzljYTk1ODg3Zg== *Email* [email protected] *Twitter* https://x.com/SankalpTod62329?t=uvrt-fzlbGAZ5WXP3qHMkw&s=09 *शुरू ऐप* https://shuru.page.link/d6jQyXdqeraehdCe7

Post image
🙏 1
Image
संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/17/2025, 2:14:12 AM

*संकल्प टुडे न्यूज़,,,* *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *मंगलवार - 17- जून - 2025* *1* पहलगाम हमला बिना आतंकी फंडिंग के संभव नहीं-FATF, कहा- ऐसे हमले सिर्फ बंदूक-बारूद से नहीं होते, इनके पीछे फाइनेंशियल नेटवर्क *2* भारत को अंडमान में 2 लाख करोड़-लीटर का तेल-भंडार मिला, पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- इससे भारत की GDP बढ़कर 20 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *3* भारत के पास हथियारों का जखीरा, बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश; काफी पीछे रह गया चीन *4* अहमदाबाद विमान हादसा, अमेरिकी कंपनी भी जांच में जुटी, घटनास्थल का दौरा किया; अबतक 125 शवों के DNA मैच हुए, 83 शव परिजनों को सौंपे गए *5* चुनाव आयोग सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराएगा, अभी तक 50% सेंटर्स पर ही होती थी; बिहार चुनाव से नया नियम लागू होगा *6* केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तान समर्थकों हालिया प्रदर्शनों को आलोचना की है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किराये का टट्टू बताया और कहा उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। *7* गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किए तीन टेक प्लेटफॉर्म, बढ़ेगी आपदा प्रबंधन एजेंसियों की काम करने की रफ्तार *8* विमान हादसा: 'घटना को ताकत में बदलकर बनानी होगी अधिक सुरक्षित एयरलाइन', कर्मियों से बोले एअर इंडिया के चेयरमैन *9* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व में शांति कायम करने पर दिया जोर, कहा- यह प्रगति के लिए जरूरी *10* एयर इंडिया के कर्मचारियों से बोले टाटा संस के चेयरमैन-मैंने कई हादसे देखे पर अहमदाबाद विमान हादसा, मेरे करियर का सबसे दुखद अनुभव *11* फिर बढ़ीं रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, ED ने संजय भंडारी से जुड़े PMLA केस में किया तलब, आज होगी पूछताछ *12* विजय रूपाणी का राजकोट में अंतिम संस्कार हुआ, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, शाह समेत कई नेता मौजूद रहे; अहमदाबाद प्लेन हादसे में जान गंवाई थी *13* महाराष्ट्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक आदिवासी पिता को अपनी मृत बेटी को थैली में डालकर बस से 90 किमी दूर अपने घर ले जाना पड़ा। घटना नासिक जिले की है। कटकरी आदिवासी समुदाय के 28 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर सखाराम का कहना है कि मैंने स्वास्थ्य प्रणाली की लापरवाही और उपेक्षा के कारण पहले अपनी नवजात बच्ची को खो दिया, *14* मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल, कई ट्रेनें प्रभावित, मेन लाइन डिस्टर्ब *15* पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम 260 के पार, रिकॉर्डतोड़ महंगाई से परेशान हुए लोग *16* इजराइल ने ईरान पर फिर एयरस्ट्राइक की, तेहरान में न्यूज चैनल की बिल्डिंग पर बम गिराए, लाइव शो कर रही एंकर बाल-बाल बची *17* ट्रम्प की तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी, नेतन्याहू बोले- खामेनेई की हत्या से जंग खत्म होगी; ईरान की इजराइली शहरों में रातभर बमबारी *18* MP पहुंचा मानसून, 17 राज्यों में आज भारी बारिश, कच्छ-सौराष्ट्र में रेड अलर्ट; केरल के घरों में घुसा बाढ़ का पानी; कर्नाटक में लैंडस्लाइड NH-169 बंद https://whatsapp.com/channel/0029VatGCilKQuJTWdCATe0t *==============================*

संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
6/16/2025, 4:26:57 PM

*संकल्प टुडे न्यूज़,,, सागर* जान से मारने की नियत से कट्टा से फायर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार सागर। अरबाज कुरैशी पिता अजीज कुरैशी उम्र 25 साल नि० मोतीनगर वार्ड सागर ने देहाती नालसी लेख कराई कि दिनांक 13.06.2025 के शाम करीबन 08.30 बजे की बात है मैं अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से राहतगढ बस स्टेण्ड से अपने घर कटरा तरफ लौट रहा था कि रास्ते में माता मंदिर के पास ट्राफिक जाम लगा हुआ था तो मैने ईतवारी टोरी वाले रास्ता से अपने घर तरफ जाने लगा रास्ते में मुझे मेरा दोस्त शादाब खान मिला जो मुझसे बोला कि मुझे राधा तिराहा में कुछ काम है राधा तिराहा पर छोड देना तो मैं अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से शादाब को बैठाया और जैसे ही हम लोग राकेश राय वाली गली चद्रशेखर वार्ड में पहुंचे तो वंहा पर इमरान खान और समीर खान मिले जो समीर खान ने मेरी गाडी में पीछे बैठे हुये सादाब खान को पुरानी बुराई के चलते बुलेट से खीचकर नीचे गिरा दिया मैने बुलेट को आगे रोककर खड़ी करके शादाब के पास पहुंचा तो समीर खान ने शादाब खान को लात घूसो से मारपीट कर रहा था और हम लोगो को गंदी गंदी गालिया देते हुये बोला कि गोली मारो और इमरान खान ने जान से मारने की नियत से मुझ पर कटटा से फायर किया जो मेरे बाये पैर के पंजे में लगी खून निकलने लगा की रिपोर्ट पर अपाध धारा 109,296,115(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी इमरान उर्फ इवरान पिता रहमान खान उम्र 39 साल नि० चंद्रशेखर वार्ड सागर को दिनाक 15.06.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया तथा मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त कट्टा की जप्ती की गई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिसके विरूद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण है- इमरान उर्फ इवरान खान उम्र 39 साल (कुल अपराध-01) 01 अप क 695/2022 धारा 294,323,324,506,34 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट। कार्यवाही करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों में निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर . सउनि राकेश भट्ट,सउनि माधव सिंह , प्रआर प्रमोद बागरी , प्रआर अनिल कुमार,आर प्रेम देवेन्द्र शुक्ला शामिल रहे। सागर से सुशील द्विवेदी की रिपोर्ट

Post image
🙏 1
Image
Link copied to clipboard!