संकल्प टुडे न्यूज़
संकल्प टुडे न्यूज़
February 23, 2025 at 07:26 PM
*संकल्प टुडे न्यूज़* WhatsApp 9584817221 *उमरिया* मध्य प्रदेश *रिपोर्टर* -हेमंत कुमार ✍️,,,,,,,,,,,,,,,,,,*सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव सिंह* *जी महाराज एवं राज पिता रमित जी* के पावन आशीर्वाद एवं *सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज* के प्रेरणा स्वरूप आज 23 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8:30 से 10:00 तक *प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन* के तहत *ब्रांच उमरिया जोन नंबर 23 A सीधी मध्य प्रदेश* के आदरणीय मुखी महात्मा *श्री अशोक सचदेव जी* की अध्यक्षता में उमरार नदी खलेसर घाट पर स्वच्छता सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सेवा दल के जवान एवं बहनों तथा संत महापुरुषों व बाल संगत के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही शुभमन से सफाई के कार्य को पूर्ण किया। जैसा कि हमें ज्ञात है 23 फरवरी हर वर्ष इस दिन पूरे देश में निरंकारी मंडल द्वारा इस अभियान की अगुवाई की जाती है और शहर दर शहर इस स्वच्छता अभियान को सभी के सहयोग से किया जाता है। हम सभी प्रशासन से भी करबद्ध निवेदन करते हैं कि समय-समय पर इस उमरार नदी की सफाई के लिए कोशिश की जानी चाहिए क्योंकि जल है तो कल है । https://chat.whatsapp.com/HexPjqhmi2W72OciaJ9RLe
🙏 1

Comments